शादी वाले घरों में लोग नहीं पहन रहे मास्क, कलेक्टर हुए नाराज
इसके अलावा लोहे का पाइप, रॉड, कटर, रस्सी व अन्य सामान थे। अक्सर इन सामान का उपयोग चोरी या किसी वारदात में किया जाता है। पुलिस तीनों को मोवा थाने ले गई। वहां तीनों से पूछताछ की गई। इसमें आरोपियों ने बताया कि वे लूट या चोरी करने की तैयारी में घूम रहे थे। तीनों बड़े अपराधी हैं। और नागपुर के अलग-अलग इलाकों में कई गंभीर अपराध कारित कर चुके हैं। तीनों लकडग़ंज महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।पहले दिन ही धान की बंपर आवक, महासमुंद पहले नंबर पर, रायपुर दूसरे
20 की चोरी में हैं वांटेड
अब्दुल सोहेल और राजा बुंदेला महाराष्ट्र के हटकेश्वर इलाके में 20 लाख की चोरी में वांटेड हैं। अब्दुल के खिलाफ नागपुर में अपहरण, लूट के 6 अलग-अलग मामले दर्ज हैं। राजा के खिलाफ भी नागपुर में हत्या, लूट सहित 7 मामलों में जेल जा चुका है। 20 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने अब्दुल के परिजनों का पकड़ा था और उनसे 7 लाख रुपए बरामद किया है। इसकी भनक लगते ही अब्दुल फरार होकर रायपुर आ गया।