टैक्स के नाम पर निगम लोगों से ऐंठ रहा था पैसे… शासन ने लगाई डांट, अब नहीं होगी वसूली
CG Police Recruitment : इसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। बता दें कि पीएचक्यू द्वारा आरक्षक (बैण्ड), आरक्षक (श्वान दल), सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर और ड्रेसर की सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष-2023 अन्तर्गत 133 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 6 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। (cg police bharti) इसमें राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए गए थे। (CG police bharti) लेकिन, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते इसे आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।