यह है पूरा मामला जानकारी के अनुसार 12 बजे के बाद तेलीबांधा पुलिस इलाके के एक पब को बंद कराने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस टीम से एनएसयूआई नेताओं का विवाद हो गया। नेताओं ने गाली गलौज शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठी चलाई। बताया जा रहा है कि मार खाने वालों में विधायक गुलाब कमरो का प्रतिनिधि भी है। घटना के बाद एनएसयूआई नेता थाने में जुटे। ज़्यादातर नशे में धुत होकर कर रहे थे गाली गलौज।
विधायक कमरो और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे भी रात 3 बजे तक थाने में ही डटे रहे और एसआई की बर्खास्तगी की करते रहे मांग। कार्यकर्ताओं ने थाने में घुसकर की गाली गलौज भी की। सीएसपी मनोज ध्रुव, सीएसपी उदयन बेहार और डीएसपी क्राइम दिनेश सिन्हा, एसीसीयू प्रभारी गिरीश तिवारी भी मौजूद थे। आश्वासन के बाद थाने से सभी हटे।