scriptलाखों की चोरी के बाद शातिर चोर ने खरीदा सूअर और जेवरों को टॉयलेट के नीचे छुपाया, फिर भी पकड़े गए | Police arrested the gang of vicious thief in chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

लाखों की चोरी के बाद शातिर चोर ने खरीदा सूअर और जेवरों को टॉयलेट के नीचे छुपाया, फिर भी पकड़े गए

रकुरा के दुबे कॉम्लेक्स में रहने वाले शैलेंद्र गुप्ता अपने परिवार के साथ 13 फरवरी को अपने बेटे से मिलने हैदराबाद गए थे। 17 फरवरी को किसी ने उनके मकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। और चारों कमरे में रखी ऑलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 1 लाख रुपए नगद सहित सोने-चांदी के जेवर ले भागे।

रायपुरFeb 19, 2020 / 10:07 pm

Karunakant Chaubey

लाखों की चोरी के बाद शातिर चोर ने खरीदा सूअर और जेवरों को टॉयलेट के नीचे छुपाया, फिर भी पकड़े गए

लाखों की चोरी के बाद शातिर चोर ने खरीदा सूअर और जेवरों को टॉयलेट के नीचे छुपाया, फिर भी पकड़े गए

रायपुर. खमतराई इलाके में सूने मकान से लाखों रुपए चोरी करके चोर ने एक सूअर खरीदा। और सोने-चांदी के गहने को गड्ढा खोदकर उसमें छुपा दिया। फिर ऊपर से टॉयलेट कर दिया। जब पुलिस उसे पकडऩे के बाद माल जब्त ककरने पहुंची, तो उनके होश उड़ गए। एक सीपर बुलाकर टॉयलेट साफ करवाया गया, फिर जेवर को गड्ढे से बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

तीन दिन तक छत पर बेटे की लाश फंदे से लटक कर सड़ती रही और नीचे रह रहे मां-बाप को इसकी भनक तक ना लगी

पुलिस के मुताबिक उरकुरा के दुबे कॉम्लेक्स में रहने वाले शैलेंद्र गुप्ता अपने परिवार के साथ 13 फरवरी को अपने बेटे से मिलने हैदराबाद गए थे। 17 फरवरी को किसी ने उनके मकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। और चारों कमरे में रखी ऑलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 1 लाख रुपए नगद सहित सोने-चांदी के जेवर ले भागे। चोर करीब 6 लाख रुपए का माल चोरी करके ले गए थे। अगले दिन गेट और दरवाजे का ताला टूटा देखकर पड़ोसियों को अनहोनी का शक हुआ। उन्होंने शैलेंद्र को सूचना दी। इसके बाद शैलेंद्र रायपुर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची। और अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

किसी ने सूअर खरीदा, तो किसी ने जुए में उड़ाया

जांच के दौरान खमतराई पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर तीन लोगों को पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस चोरी करने वालों को पकड़ लिया, लेकिन पूरा माल बरामद नहीं कर पाई है। नगद केवल 18 हजार रुपए मिला है और गहने भी कम बरामद हुए हैं। चोरी की रकम को तीनों ने आपस में बांट लिया था। इसमें एक चोर ने 5 हजार रुपए में एक सूअर खरीद लिया, तो दूसरे चोर ने अपने हिस्से की राशि जुए में उड़ा दिए।

चोरी के गहनों को एक गड्ढा खोदकर उसमें छुपा दिया। फिर उसके ऊपर टॉयलेट कर दिया था, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने जब चोर को पकड़ा और जेवर बरामद करने पहुंची, तो टॉयलेट देखकर हैरान हो गए। बाद में सफाईकर्मी बुलाकर चोरी के माल को निकाला गया। उसमें भी जेवर पूरे नहीं मिले हैं। आरोपियों से बाकी जेवरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Raipur / लाखों की चोरी के बाद शातिर चोर ने खरीदा सूअर और जेवरों को टॉयलेट के नीचे छुपाया, फिर भी पकड़े गए

ट्रेंडिंग वीडियो