scriptLok Sabha Election 2024: होली के बाद दिखेगा चुनावी रंग, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज नेता आएंगे छत्तीसगढ़…युवाओं में भरेंगे जोश | PM Modi, Rahul Gandhi other leaders will come to CG to campaign 2024 | Patrika News
रायपुर

Lok Sabha Election 2024: होली के बाद दिखेगा चुनावी रंग, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज नेता आएंगे छत्तीसगढ़…युवाओं में भरेंगे जोश

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी होली के बाद बढ़ेगी। आरोप-प्रत्यारोप का दौर पूरे एक माह तक चुनावी सभाओं में जमकर चलेगा।

रायपुरMar 21, 2024 / 06:42 pm

Khyati Parihar

lok_sabha_chunav_2024.jpg
Lok Sabha Elections 2024: प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी होली के बाद बढ़ेगी। आरोप-प्रत्यारोप का दौर पूरे एक माह तक चुनावी सभाओं में जमकर चलेगा। क्योंकि होली के बाद भाजपा-कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की चुनावी सभाएं लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी।
जानकारी के अनुसार भाजपा के शीर्ष नेताओं में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आने की (PM Modi) संभावना है, तो वहीं कांग्रेस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। हालांकि दोनों ही पार्टी भाजपा और (Rahul Gandhi) कांग्रेस से अभी किसी नेता के चुनाव प्रचार का शेड्यूल छत्तीसगढ़ के लिए तैयार नहीं किए गए है। लेकिन दोनों दलों ने शीर्ष नेताओं के चुनाव प्रचार के लिए कार्यक्रम की तैयारी अभी से शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha election 2024: मास्क में मोदी छाए तो… पिचकारियोें में राहुल और योगी की डिमांड

स्टार प्रचारकों की सूची भी शीघ्र

Lok Sabha Chunav 2024: दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची अभी जारी नहीं की है। होली के बाद स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने की संभावना है। बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। सूची में शीर्ष नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के भी नाम शामिल थे।। कांग्रेस ने 40 नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए थे।
फिल्मी सितारों का भी लगेगा जमघट

CG Lok sabha Election 2024: जानकारी के अनुसार भाजपा और कांग्रेस हर चुनाव की तरह इस ‘लोकसभा चुनाव में भी बड़ी संख्या में प्रचार के लिए फिल्मी हस्तियों को चुनाव मैदान में उतारेगी। पार्टी में शामिल फिल्मी हस्तियों को तो स्टार प्रचार बनाऐंगे ही। साथ ही बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता और अभिनेत्री को स्टार प्रचारक बनाने का प्लान बनाया है। स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा। इसके लिए दोनों ही दलों ने अभी से लोक कलाकारों की टीम से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। विस चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ी गीतों को चुनाव प्रचार में प्राथमिकता दी जाएगी।

Hindi News / Raipur / Lok Sabha Election 2024: होली के बाद दिखेगा चुनावी रंग, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज नेता आएंगे छत्तीसगढ़…युवाओं में भरेंगे जोश

ट्रेंडिंग वीडियो