scriptकांग्रेस प्रभारी PL पुनिया ने प्रदेश के नगर निगम और निकाय चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया | PL Punia claim big victory in municipal and civic poll of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया ने प्रदेश के नगर निगम और निकाय चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया

छत्तीसगढ़ दौरे के तहत रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (Chhattisgarh Congress state in-charge PL Punia) ने प्रदेश के 4 नगर निगमों समेत 15 निकायों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया है।

रायपुरNov 25, 2021 / 03:07 pm

Ashish Gupta

pl_punia_news.jpg

कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया ने प्रदेश के नगर निगम और निकाय चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया

रायपुर. छत्तीसगढ़ दौरे के तहत रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (Chhattisgarh Congress state in-charge PL Punia) ने प्रदेश के 4 नगर निगमों समेत 15 निकायों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया है। निगम और निकाय चुनाव में चुनौती के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कहा, हर चुनाव चुनौतीपूर्ण रहता है, लेकिन जो परिणाम आएंगे उसका अंदाज लगाया जा सकता है। पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने 10 मेयर जीते थे। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार के काम से जनता प्रभावित है। इससे स्वाभाविक है जनता के पास कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है।
प्रत्याशी चयन के सवाल पर पुनिया ने कहा, आज इसी मुद्दे पर प्रभारी मंत्रियों और पदाधिकारियों की बैठक होगी। सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में नाम तय किए जा सकते हैं। बैठक को लेकर पीएल पुनिया ने कहा – सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जाएगा, ऐसा कैंडिडेट जिसका प्रतिनिधित्व बेहतर हो, उसे चुना जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, निगम मंडल से वंचित रह गए सदस्यों को भी निकाय चुनाव में मौका मिल सकता है।
कवर्धा मुद्दे पर बीजेपी के प्रदर्शन पर पीएल पुनिया ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की आदत है हर मुद्दे को सांप्रदायिक रूप देने की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाते।

इलेक्ट्रिसिटी एमेडमेंट बिल लेकर को पीएल पुनिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, किसानों की मांग है कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल को आगे ना बढ़ाए। लेकिन केंद्र सरकार की आदत हो गई है, कि वे हर विवादित मामले को आगे बढ़ाने की कोशिश करते है। बाद में वे जनादेश और जनता के सामने मार खाते हैं।

Hindi News / Raipur / कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया ने प्रदेश के नगर निगम और निकाय चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया

ट्रेंडिंग वीडियो