scriptPatrika Interview : ना नया, ना पुराना, पत्रिका इंटरव्यू में ओम माथुर ने बताया कौन बनेगा मुख्यमंत्री… | Patrika News
रायपुर

Patrika Interview : ना नया, ना पुराना, पत्रिका इंटरव्यू में ओम माथुर ने बताया कौन बनेगा मुख्यमंत्री…

Om Mathur Interview : माथुर कहते हैं यह परिणाम एक-दो महीने की मेहनत से नहीं बल्कि एक साल तक कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के कारण आए हैं। ओम माथुर से साक्षात्कार के प्रमुख अंश…

रायपुरDec 05, 2023 / 09:35 am

Kanakdurga jha

om_mathur_1.jpg
राजेश लाहोटी

Patrika Interview : पिछले वर्ष अक्टूबर में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी के रुप में नियुक्ति होने के बाद ही भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने आक्रामक रुख से स्पष्ट कर दिया था कि भाजपा इस चुनाव में आक्रामक अंदाज में उतरने जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या दूसरे मुद्दे। सरकार को घेरने के लिए माथुर ने जो रणनीति बनाई, उसी का नतीजा चुनाव परिणाम में भाजपा को बहुमत के रुप में मिला है। माथुर कहते हैं यह परिणाम एक-दो महीने की मेहनत से नहीं बल्कि एक साल तक कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के कारण आए हैं। ओम माथुर से साक्षात्कार के प्रमुख अंश…
प्रश्न- आपने जीत की रणनीति किन बिंदुओं को ध्यान में रखकर बनाई?

उत्तर- हमने तीन प्रमुख बिंदुओं को रणनीतिक रूप से अपने सामने रखा। पहला कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को उजाकर करते हुए हर आदमी तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य था। दूसरा लक्ष्य प्रधानमंत्री आवास को बड़ा मुद्दा बनाना। तीसरा लक्ष्य केेंद्र की लोक कल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के जरिए प्रचारित करना। इसके लिए हमने बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।
यह भी पढ़ें

Weather Alert : चक्रवाती तूफान मिचौंग से छत्तीसगढ़ में हाहाकार ! चार दिनों तक होगी भयंकर बारिश, इन इलाकों में अलर्ट जारी



प्रश्न-छत्तीसगढ़ की विकट परिस्थितियों में हासिल इस जीत में आप अपनी भूमिका कैसे देखते हैं?

उत्तर-इस जीत का श्रेय मुझे नहीं जाता है। यह ओमप्रकाश माथुर की जीत नहीं है, बल्कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है। कार्यकर्ता जब सक्रिय हो जाता है, उसका स्वाभिमान जाग जाता है तो जीत से कोई रोक नहीं सकता है। मैंने मंडल, संभाग और जिला स्तर की बैठकें करके कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया है। मैंने केवल अपनी जिम्मेदारी निभाई है। जीत का श्रेय केवल कार्यकर्ताओं को ही जाता है।
प्रश्न- क्या यह जीत मोदी मैजिक है?

उत्तर- निश्चित रुप से यह मौदी मैजिक है। अब तो दुनिया भी मानने लगी है मोदी मैजिक ।जी-20 सम्मेलन को ही देखिए। पूरे देश ने देखा है यह। हमारे देश में एक प्रधानमंत्री ऐसे भी हुए हैं जो जनता को कहते थे कि हम एक रुपया भेजते हैं, लेकिन आपके पास 15 पैसे आते हैं और एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो कहते हैं कि एक रुपया भेजूंगा तो आपके पास एक रुपया ही आएगा। इसे किसी को भी खाने नहीं दूंंगा। यह मोदी मैजिक का ही तो असर है कि ऑस्ट्रेलिया, अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष भी नरेंद्र मोदी को मानते हैं। यह मोदीजी की ही तो परिकल्पना है कि एक आवाज में पूरे विश्व में अब योग दिवस मनाया जाने लगा है।
प्रश्न- छत्तीसगढ़ में सत्ता की कमान नए चेहरे को देंगे या पुराने खिलाड़ी को आगे करेंगे?

उत्तर- सीएम या मंत्री कौन होगा? यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। भाजपा किसी विदेशी परिवार या किसी व्यक्ति विशेष की पार्टी नहीं है। भाजपा में एक सिस्टम है। पार्टी का सेंट्रल पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा कि छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। आब्जर्वर आएंगे, विधायक दल की मीटिंग लेकर तय करेंगे, लेकिन यह सच है कि पार्टी का श्रेष्ठ कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा।
प्रश्न- नई सरकार की तीन प्राथमिकताएं क्या होंगी?

उत्तर- हमारा संकल्प पत्र ही हमारी प्राथमिकताएं हैं। यह छत्तीसगढ़ की गारंटी नहीं है, बल्कि मोदी की गारंटी है, जिस पर जनता भरोसा करती है। उसी पर सबसे पहले हमें अमल करना है। हमारी पहली प्राथमिकता जनता को भयमुक्त अच्छी सरकार देना है। इसके अलावा यहां के खनिज संसाधनों का सही उपयोग और छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। हम छत्तीसगढ़ को पूरे देश में श्रेष्ठ प्रदेश के रुप में स्थापित करना चाहते हैं।
प्रश्न- कार्यकर्ताओं के साथ काम करने के आपके तीन प्रमुख सूत्र क्या हैं?

उत्तर-हम संवाद, सम्मान और आत्मीयता के सूत्र पर काम करते है। हम अपने प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ संवाद करते हैं पूरे सम्मान के साथ। हम आपस मेंं कोई बैरियर खड़ा नहीं करते हैं। मैं रात में 12 बजे भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करता हूं और उनकी बात सुनता हूूं। यही कारण है कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं होता है। उदाहरण देखिए-हमने छत्तीसगढ़ में 55 सीटों पर टिकट बदल दिए, लेकिन कहीं कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। कारण, यह आपसी संवाद का नतीजा है।
प्रश्न- कांग्रेस सरकार की विफलता के क्या कारण हैं?

उत्तर- कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच साल में कुछ भी नहीं किया है। खुद का और आलाकमान का घर भरना सरकार चलाना नहीं होता है। जनता से झूठे वादे किए और प्रदेश में विकास पूरी तरह से रोक दिया। जनता में ये अपना भरोसा ही कायम नहीं कर पाए। भूपेश पर भरोसा की लाइन को बाद में बदलकर कांग्रेस पर भरोसा कर दिया गया। इससे आप समझ सकते हैं। ढाई-ढाई साल का फार्मूला होने के बाद भी जब वह अमल में नहीं लाया गया तो नतीजा आप सरगुजा मेंं देख ही रहे हो। पूरी 14 सीटें इन्हें खोनी पड़ी है। बात भरोसे की ही है।
प्रश्न- आपको कैसे भरोसा हुआ कि भाजपा छत्तीसगढ़ जीत रही है?

उत्तर- जब मैं पहली बार छत्तीसगढ़ आया था, तभी मुझे महसूस हो गया था कि हम कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उत्तर प्रदेश में भी हमने अपने प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ इसी तरह की रणनीति पर काम किया था, जिसका नतीजा हमें भारी बहुमत के रुप में मिला।
प्रश्न- लोकसभा के लिए आपकी क्या रणनीति है?

उत्तर- जनता का भरोसा देखिए। हम लोकसभा की सभी 11 सीटें जीतेंगे और काफी अच्छे अंतर से जीतेंगे।

Hindi News/ Raipur / Patrika Interview : ना नया, ना पुराना, पत्रिका इंटरव्यू में ओम माथुर ने बताया कौन बनेगा मुख्यमंत्री…

ट्रेंडिंग वीडियो