रायपुर का 28 साल पुराना पंडरी बस स्टैंड पूरी तरह से बंद, पहले दिन ISBT से 10000 यात्री हुए रवाना
राजधानी के श्री बालाजी दुधाधारी ट्रस्ट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) सोमवार से पूरी तरह से शुरू हो गया। पहले दिन 416 यात्री बसों में 10000 से अधिक यात्रियों ने सुविधा का लाभ उठाया।
पंडरी बस स्टैंड पूरी तरह से बंद, पहले दिन ISBT से 10000 यात्री हुए रवाना
रायपुर. राजधानी के श्री बालाजी दुधाधारी ट्रस्ट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) सोमवार से पूरी तरह से शुरू हो गया। पहले दिन 416 यात्री बसों में 10000 से अधिक यात्रियों ने सुविधा का लाभ उठाया। पहले दिन नए टर्मिनल से सुबह 6 बजे पहली बस जगदलपुर के लिए रवाना हुई। 5 सिटी बसों का संचालन सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक किया जा रहा है।
यात्री एवं बस चालकों से अपील है की यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए तथां निर्धारित पार्किंग स्थल में ही सवारी चढ़ाएं एवं उतारें। हालांकि पहले दिन यात्रियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के तमाम एंट्री प्वाइंट पर पुलिस के जवान तैनात थे। उन्होंने बसों को भाठागांव बस स्टैंड की ओर बसों को डायवर्ट कर रहे थे। सोमवार को महापौर एजाज ढेबर ने व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं राजधानी के 28 साल पुराने पंडरी बस स्टैंड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
ये है बसों का निर्धारित रूट 1. रायपुर से जगदलपुर जाने वाले यात्री बसें पचपेड़ी नाका होकर जाएंगी। 2. महासमुंद, सरायपाली, बसना व बलौदाबाजर मार्ग की ओर जाने वाली यात्री बसें रिंग रोड-1 से होकर तेलीबांधा चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर जाएंगी। 3. बिलासपुर, बेमेतरा, कवर्धा वाली बसें रिंग रोड-1 से टाटीबंध चौक, टाटीबंध चौक से रिंग रोड नंबर-2 होकर भनपुरी तिराहा से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से जाएंगी। 4. दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव की बसें रिंग रोड-1 होकर टाटीबंध चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग-53 होकर जाएंगी।
Hindi News / Raipur / रायपुर का 28 साल पुराना पंडरी बस स्टैंड पूरी तरह से बंद, पहले दिन ISBT से 10000 यात्री हुए रवाना