रविवि के कुलपति ने गुरुवार को आपातकाल बैठक लेकर पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है। कमेटी को पुनर्मूल्यांकन की तैयारी करके समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कमेटी को समीक्षा रिपोर्ट 15 दिन के अंदर कुलपति कार्यालय में जमा करनी होगी। रिपोर्ट आने के बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए रविवि प्रबंधन आवेदन करेगा।
पहले से खराब ग्रेडिंग रविवि के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला ने नैक टीम विजिट की जिम्मेदारी की खुद मॉनीटरिंग की थी। नैक टीम के छह सदस्यों ने 20 से 22 जुलाई तक रविवि परिसर में विजिट किया। उन्होंने विभाग और संकाय प्रभारियों से चर्चा की और अगस्त में ग्रेडिंग जारी करने की बात कही।
ग्रेड के संबंध में प्राप्त परिणाम संतोषप्रद नहीं है। कोर कमेटी की समीक्षा बैठक में कुलपति ने नवीनतम ग्रेड के लिए नैक पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया है। 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। – प्रो. आरती परगनिया, निदेशक आईक्यूएसी, रविवि