भाजपा ने शुरू की मिशन 2023 की तैयारी, 4 लाख सदस्यों को पढ़ाया रीति-नीति का पाठ
अभी चबूतरा निर्माण का काम नहीं हुआ पूरा
भले ही तौल यंत्रों का सत्यापन शुरू हो चुका है, लेकिन उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की तैयारी शून्य है। कई केंद्रों में अभी तक चबूतरा का निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में धान खरीदी मे समस्या आएगी।
20 दिन में हो जाएगा पूरा काम
धान उपार्जन केंद्र खुलने में अभी 20 दिन से ज्यादा का समय है। माना जा रहा है कि इस अवधि तक सभी उपार्जन केंद्र के कांटा बाट का सत्यापन हो जाएगा। मोटा धान की कटाई शुरू हो चुकी है। पतला धान की कटाई शुरू होने में अभी पखवाड़े भर का समय है। जब तक उपार्जन केंद्र खुलेगी तब तक खलिहानों में धान बिक्री के तैयार हो चुकी होगी।
जोगी कांग्रेस के राजनीति भोज में छाया रहा मरवाही उपचुनाव का मुद्दा
नाप-तौल विभाग के उप नियंत्रक बीआर सिदार ने कहा, धान उपार्जन केन्द्रों के माप तौल यंत्रों का सत्यापन किया जा रहा है। उपार्जन केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक के अलावा मैनुअल बाट रखना जरूरी होगा, ताकि आवश्यकता पडने पर किसान तौल यंत्र की जांच करा सके।