इसे विदेश मंत्रालय के माध्यम से संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) स्थित भारतीय दूतावास भेजा जाएगा। साथ ही स्थानीय न्यायालय में पेश कर प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत लाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि रवि उप्पल को भारत लाने के लिए विशेष न्यायालय में आवेदन पेश किया गया था।
साथ ही महादेव ऐप में उसकी और अन्य लोगों की भूमिका के संबंध में बताया गया था। इस दौरान पेश की गई दलील को सुनने के बाद कोर्ट ने रवि उप्पल को भारत लाने के लिए आग्रह पत्र जारी किया है। बता दें कि महादेव सटटा ऐप में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को गिरफ्तार कर रायपुर की कोर्ट में पेश करने के लिए पिछले काफी समय से कवायद चल रही है।
चंद्राकर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस हो चुका है जारी इसके प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा चुका है। साथ ही विदेश विभाग को पत्र लिखा गया था। इसके आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया गया है।
अरबी और अंग्रेजी में आवेदन ईडी ने रवि उप्पल के खिलाफ लगाए गए आरोपों के दस्तावेज अरबी और अंग्रेजी में अनुवाद कर विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। इसे कोर्ट द्वारा जारी किए गए आग्रह पत्र के साथ विदेश विभाग को भेजा जाएगा। आग्रह पत्र के साथ ही महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ, रवि उप्पल सहित अन्य प्रमुख लोगों की भूमिका का उल्लेख किया गया है। रवि उप्पल को भारत लाने के साथ ही सौरभ की घेरेबंदी करने स्थानीय पुलिस की मदद ली जाएगी।
प्रकरण की सुनवाई शुरू होगी
महादेव ऐप में पेश किए परिवाद पत्र के पंजीयन पर 19 जनवरी को आदेश होगा। ईडी की ओर से परिवाद पत्र पर तर्क प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अदालत को महादेव ऐप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए और आरोपी बनाए गए लोगों की भूमिका के संबंध में बताया गया। इसे सुनने के बाद अब विशेष न्यायाधीश अपना फैसला सुनाएंगे।
60 दिन के भीतर पूरी होगी प्रक्रिया
महादेव ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल को नियमानुसार 60 दिन के भीतर दुबई कोर्ट से सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद प्रत्यर्पण की कार्रवाई करना पड़ेगा। रायपुर जिला न्यायालय के ईडी कोर्ट ने पीएमएलए की धारा 59 के तहत प्रत्यर्पित किये जाने संबंधी आवेदन स्वीकार कर लिया है।
6000 करोड़ का कारोबार 6000 करोड़ के ऑनलाइन सट्टा ऐप के प्रकरण में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। भिलाई से दुबई जाकर सौरभ और रवि ने नेटवर्क का संचालन और कारोबारी विस्तार करने में प्रमुख भूमिका अदा की। इस मामले में ईडी एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीम सिंह, संतीष चंद्राकर, असीम दास, अनिल और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं पूरक चालान में शुभम सोनी, अमित कुमार अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास को आरोपी बनाया गया है। इस चालान में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल किया गया है।