scriptप्रसंगवश: एक सड़क सुरक्षा नायक बनें, क्योंकि जीवन है अनमोल | Opinion : Be a Road Safety Hero because life is precious | Patrika News
रायपुर

प्रसंगवश: एक सड़क सुरक्षा नायक बनें, क्योंकि जीवन है अनमोल

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह और सड़क सुरक्षा माह… हर साल आयोजित होने वाला ये कार्यक्रम रस्म अदायगी न हो

रायपुरJan 15, 2025 / 02:35 am

Anupam Rajvaidya

Opinion
हर साल देशभर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष 1 से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह और 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। इस वर्ष… ‘बी ए रोड सेफ्टी हीरो’ यानी कि ‘एकसड़क सुरक्षा नायक बनें’ …थीम पर छत्तीसगढ़ सहित देशभर में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए नई-नई पहल की जा रही है। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस संबंध में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें होने लगी हैं। जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस भी रस्म अदायगी में जुट गए हैं।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के दौरान 13468 हादसों में 6166 की मौत और 11723 लोग घायल हुए थे। इसी अवधि में पिछले वर्ष 2024 में 14853 हादसों में 6752 की मौत और 12573 लोग घायल हुए थे। इसमें रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 2069 हादसों में 595 लोगों की मौत और 1477 लोग घायल हुए। वहीं, दूसरे स्थान पर बिलासपुर, तीसरे स्थान पर दुर्ग और सबसे कम नारायणपुर जिले में 59 सड़क हादसे हुए, जिनमें 33 लोगों की मौत और 34 लोग घायल हुए थे। इन हादसों के प्रमुख कारणों में लापरवाही से वाहन चलाना है। आज के भागमभाग के जमाने में कोई भी वाहन चालक नियमों का पालन करते नहीं दिखता।
जीवन अनमोल है। इसे रफ्तार का मजा लेने और लापरवाही में दांव पर नहीं लगाया जा सकता। इसलिए जीवन बचाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सड़क सुरक्षा जरूरी है। दुर्घटनाएं न केवल शारीरिक नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि परिवारों के लिए भावनात्मक आघात और वित्तीय बोझ भी पैदा करती हैं। ‘बी ए रोड सेफ्टी हीरो’ के लिए जरूरी है 10 सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना। ये जरूरी सड़क सुरक्षा नियम हैं- हमेशा सीटबेल्ट पहनें, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें, ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचें, तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें, लंबी दूरी के लिए वाहन चलाने के दौरान नियमित ब्रेक लें, वाहन चलाने के दौरान धैर्य रखें, अगर मूड खराब हो तो गाड़ी चलाने से बचें, सड़क को सुरक्षित तरीके से पार करें और खराब मौसम के दौरान सावधान रहें।
– अनुपम राजीव राजवैद्य

Hindi News / Raipur / प्रसंगवश: एक सड़क सुरक्षा नायक बनें, क्योंकि जीवन है अनमोल

ट्रेंडिंग वीडियो