एक दिन में 70 यात्री करते हैं सफर
हावड़ा- मुंबई रेलमार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन का प्रमुख स्थान है। स्टेशन से एक दिन में करीब 70 हजार यात्री सफर करते हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन से राजधानी के अलावा अन्य जिलों से भी यात्री ट्रेन पकडऩे के लिए आते हैं। ऐसे में ट्रेनें लेट होने पर उन्हें घंटों स्टेशन के वेटिंग हॉल में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर वेटिंग रूम की कोई सुविधा नहीं थी। इससे अक्सर यात्रियों को ट्रेन छूटने का भय बना रहता है।
प्लेटफार्म 2 और 5 पर ऐसा ही प्लान
स्टेशन के बाहरी स्वरूप को चमकाने के साथ ही प्लेटफार्म में व्यवस्थित तरीके से सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। प्लेटफार्म एक जैसा ही ओपन वेटिंग हॉल प्लेटफार्म 2 और 2 पर भी यात्रियों को मिलने लगेगा। इसे प्लान में शामिल किया गया है।
बीवीटी राव, स्टेशन डायरेक्टर, रायपुर
Click & Read More Chhattisgarh News.