यह भी पढ़ें:
CG Transfer: 6 शिक्षकों का तबादला, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश इसके अलावा तेलीबांधा टीआई विनय सिंह बघेल को टिकरापारा, टिकरापारा टीआई मनोज साहू को खम्हारडीह, खम्हारडीह टीआई नरेंद्र कुमार मिश्रा को तेलीबांधा, मंदिरहसौद टीआई सचिन सिंह को खमतराई, खमतराई टीआई एसएन सिंह को डीडी नगर, डीडी नगर टीआई शिवेंद्र राजपूत को विधानसभा, विधानसभा टीआई यशवंत प्रताप सिंह को गंज, आजाद चौक टीआई प्रमोद कुमार सिंह को राजेंद्र नगर, राजेंद्र नगर टीआई जितेंद्र ताम्रकार को आजाद चौक, गंज टीआई लखन लाल पटेल को यातायात, पुलिस लाइन से अविनाश सिंह को मंदिरहसौद, कंट्रोल रूम व डीएसबी से श्रुति सिंह को सरस्वती नगर, स्वराज त्रिपाठी को सिविल लाइन से कंट्रोल रूम प्रभारी, सरस्वती नगर टीआई रविंद्र कुमार यादव को ट्रैफिक, डीडी नगर से नरेंद्र साहू को अजाक थाना प्रभारी बनाया गया है।