scriptसाइंस कॉलेज में 91.4% और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 92% पर खुली पहली लिस्ट | open first list colleges for admission in raipur | Patrika News
रायपुर

साइंस कॉलेज में 91.4% और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 92% पर खुली पहली लिस्ट

CG Raipur News : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) के अधीनस्थ महाविद्यालयों ने सोमवार को यूजी की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।

रायपुरJun 27, 2023 / 12:04 pm

चंदू निर्मलकर

साइंस कॉलेज में 91.4% और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 92% पर खुली पहली लिस्ट

साइंस कॉलेज में 91.4% और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 92% पर खुली पहली लिस्ट

CG Raipur News : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) के अधीनस्थ महाविद्यालयों ने सोमवार को यूजी की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कट ऑफ डिग्री गर्ल्स कॉलेज का गया है। दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ कॉलेज और तीसरे नंबर पर साइंस कॉलेज है। डिग्री गर्ल्स कॉलेज ने बीएससी की कट ऑफ लिस्ट 97 प्रतिशत अंक पर जारी की है। छत्तीसगढ़ कॉलेज में बीएससी की कट ऑफ लिस्ट 92.2 प्रतिशत अंक पर है। इसी तरह से साइंस कॉलेज में बॉयोटेक का कट ऑफ 91.4 प्रतिशत गया है।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी का खास कार्यक्रम, बताया आपातकाल के काले अध्याय का सच

दुर्गा कॉलेज की लिस्ट ऑफलाइन जारी

दुर्गा कॉलेज प्रबंधन ने मेरिट लिस्ट की तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार को ऑफलाइन पैटर्न में मेरिट लिस्ट निकालकर कॉलेज के सूचना बोर्ड पर महाविद्यालय प्रबंधन ने चस्पा किया है। ऑनलाइन मेरिट लिस्ट मंगलवार को वेबसाइट में अपलोड की जाएगी।
महंत कॉलेज का 83 प्रतिशत कट ऑफ

महंत कॉलेज प्रबंधन ने अपनी पहली मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी कर दी है। महाविद्यालय प्रबंधन के अनुसार बीसीए का कट ऑफ 83 प्रतिशत, बीकॉम का कट ऑफ 73 प्रतिशत, बीए का कट ऑफ 50 प्रतिशत, बीबीए का कट ऑफ 76 प्रतिशत और बीकॉम कंप्यूटर का कट ऑफ 76 प्रतिशत गया है।
यह भी पढ़ें

मामूली बारिश में ये हाल : कौन कहेगा रायपुर स्मार्ट सिटी है?

साइंस कॉलेज

बॉयोटेक – 91.2

माइक्रोबॉयोलॉजी – 91.4

पीएमसी – 90.3

पीसीएम – 84.4

पीएआईटी – 87

पीएमडी – 87.2

पीएमजी – 80

डिग्री गर्ल्स कॉलेज
बीएससी बॉयोटेक – 92.2

बीएससी फूड साइंस – 78.2

बीएससी जियोग्राफी – 81.2

बीएससी होमसाइंस – 81.6

बीएससी कंप्यूटर – 87.4

बीएससी बॉयोलॉजी – 87.8

बीएससी – 83
बीकॉम – 80

बीकॉम कंप्यूटर – 82

बीए – 69

छत्तीसगढ़ कॉलेज

बीए – 93.8

बीकॉम – 85.4

बीएससी (सीजेडए) – 92

यह भी पढ़ें

10 साल पहले लोगों से ली थी जमीन, पर नहीं मिला मुआवजा

प्रवेश प्रक्रिया में ये दस्तावेज लगेंगे
– ऑनलाइन भरे गए आवेदन की हार्डकॉपी

– दसवीं-बारहवीं परीक्षा की अंकसूची मूल एवं छायाप्रति

– विद्यालय छोड़ने का मूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र

– निवास प्रमाण पत्र का मूल एवं छायाप्रति
– जाति प्रमाण पत्र का मूल एवं छायाप्रति

– चरित्र प्रमाण पत्र का मूल एवं छायाप्रति

– पासपोर्ट साइज की दो फोटो

– अधिभार संबंधी दस्तावेज

– यदि आवेदक छग के बाहर किसी विवि से परीक्षा उत्तीर्ण हो तो प्रवजन प्रमाण पत्र एवं पात्रता प्रमाण पत्र
यदि अध्ययन निरंतर जारी ना रहा हो तो गैप सर्टिफिकेट का नोटरी के समक्ष शपथ पत्र मूल
अधीनस्थ महाविद्यालयों को जारी निर्देश के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान नियमों का पालन हो, इसलिए सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।
-डॉ. एस पटेल, कुलसचिव, पंडित रविशंकर शुक्ल विवि

Hindi News / Raipur / साइंस कॉलेज में 91.4% और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 92% पर खुली पहली लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो