scriptGood News: राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए लास्ट डेट | Online application date extended for ration card renewal | Patrika News
रायपुर

Good News: राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए लास्ट डेट

Ration Card Renewal date: यह कार्य पहले 25 फरवरी तक घोषित था। वहीं तय सीमा पर कार्य पूरा नहीं होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आम नागरिक की सुविधा का ध्यान रखते हुए राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे..

रायपुरFeb 25, 2024 / 05:33 pm

चंदू निर्मलकर

ration_card_enws.jpg
Ration Card Renewal date: राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन की तारीख प्रशासन ने आगे बढ़ा दी है। पता होगा कि प्रदेश में 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पहले 25 फरवरी तक घोषित था। वहीं तय सीमा पर कार्य पूरा नहीं होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आम नागरिक की सुविधा का ध्यान रखते हुए राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे। ताकि सभी पात्र हितग्राही अपना आवेदन प्राथमिकता से कर सकें। इसी कड़ी में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयाल दास बघेल ने ऑनलाईन नवीनीकरण के आवेदन के लिए तारीख आगामी 15 मार्च 2024 तक बढ़ाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।

खाद्य विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।

Hindi News / Raipur / Good News: राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए लास्ट डेट

ट्रेंडिंग वीडियो