बैठकों का दौर लगभग पूरा
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारी के साथ दो प्रदेश प्रभारी सचिवों को भी बदला है। संगठन ने नए प्रभारी सचिवों को जिलों का बंटवारा भी कर दिया था। इसके बाद नए प्रभारी सचिवों ने प्रदेशभर में बैठकों का दौर पूरा कर लिया है। प्रभारी सचिवों से राय लेकर सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के संगठन में बदलाव की हरी झंडी दे रखी है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने शीर्ष नेतृत्व के फैसले से प्रदेश के शीर्ष नेताओं को भी अवगत करा दिया था।16 महीने से अधिक समय हुआ
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने 12 जुलाई 2023 को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। मरकाम को मंत्री का दायित्व दिया गया था। इसके तत्काल बाद दिसबर में विधानसभा और बाद में लोकसभा का चुनाव हुआ। इस वजह से संगठन का विस्तार टलते गए।अब बैज को प्रदेश अध्यक्ष बने 16 महीने से अधिक का समय हो गया है। माना जा रहा है कि बदलाव जल्द होगा।