यह भी पढ़ें:
CG By Election: सेजबहार स्ट्रांग रूम में केंद्रीय पुलिस बल तैनात, रेत की बोरी से बनाई दीवार, देखें तस्वीरें कम खर्च से चलाया काम
भाजपा-कांग्रेस के अलावा दक्षिण
विधानसभा उपचुनाव में कई उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। चुनाव खर्च के मामले में भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवार को छोड़ दें, तो अधिकांश दूसरे उम्मीदवार केवल चुनावी प्रक्रिया संबंधी खर्च ही कर रहे हैं। इससे ज्यादा खर्च नहीं कर रहे हैं। इसलिए कई उम्मीदवार चुनाव आयोग को खर्च की जानकारी भी नहीं दे रहे हैं। कुछ ही लोगों ने अपने खर्च की जानकारी दी है।
30 उम्मीदवारों ने लड़ा है चुनाव
उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस के
प्रत्याशियों सहित अलग-अलग पार्टियों के बैनर तले 30 लोगों ने चुनाव लड़ा है। इनमें से कुछ लोगों ने चुनाव खर्च की जानकारी दी है। राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से उम्मीदवार अखिलेश ब्रह्मदेव ने 21 हजार 075 रुपए, सर्व आदी दल से अंकुश बरियेकर ने 86 हजार 953 रुपए, राइट द रिकॉल पार्टी से चंपालाल पटेल ने 12 हजार 350 रुपए, धूं सेना से नीरज सैनी पुजारी ने 97 हजार 222 रुपए, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद कुरैशी ने 18 हजार 434, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से मजहर इकबाल ने 17 हजार 265 रुपए, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर ने 87 हजार 502, सुंदरसमाज पार्टी से रामकुमार अजगल्ले ने 50 हजार 308 रुपए, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम आडवानी ने 1 लाख 06 हजार 573 रुपए, शक्ति सेना भारत देश से सविता बंजारे आदि ने खर्च का विवरण दिया है।