बलौदाबाजार जिला से मजदूरों का पलायन शुरू, कोरोना टीकाकरण अभियान प्रभावित होने की आशंका
ओमिक्रॉन का श्रमिकों में कोई भय नहीं और प्रशासन को भी खबर नहीं
बलौदाबाजार जिला से मजदूरों का पलायन शुरू, कोरोना टीकाकरण अभियान प्रभावित होने की आशंका
बलौदा बाजार। इन दिनों ओमिक्रॉन कोरोना वायरस के लगातार फैलने की खबरों के बावजूद धान की कटाई व मिसाई का कार्य पूर्ण होते ही जिला से अन्य प्रांतों के लिए मजदूरों का पलायन शुरू चुका है। प्रतिदिन बसों के जरिए सैकड़ों मजदूर परिवार सहित भाटापारा तथा बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि प्रांतों की ओर कूच करने के बावजूद इस बात से श्रम विभाग समेत प्रशासन बेखबर दिखाई दे रही है। जिले में एक ओर जहां कोरोना टीकाकरण को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं तथा अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, बड़ी संख्या में पलायन होने से जिले में टीकाकरण की गति पर भी असर पडऩे की आशंका है।
विदित हो कि जिले में धान मिसाई के बाद से पलायन तेज हो गया है। श्रमिक दलालों के लालच में फंसकर बेहतर जीवन यापन की आस में प्रतिदिन भाटापारा, बलौदाबाजार, कसडोल तथा पलारी ब्लॉक के सैकड़ों लोग भाटापारा रेलवे स्टेशन तथा कसडोल तथा बिलाईगढ़ ब्लाक के लोग बिलासपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं। सोमवार को जिले के परसापाली, बालसमुंद, सरखोर, लवन इलाके आदि से भाटापारा रेलवे स्टेशन जाने के लिए बलौदा बाजार में बस की प्रतीक्षा कर रहे दो सौ से अधिक मजदूर परिवार जिसमें महिलाएं व बच्चे अपने साथ भारी भरकम सामानों के साथ बैठे हुए थे। उनसे नाम, पता, और गंतव्य शहर बारे में पूछने पर चुप्पी साधते हुए किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बचते रहे, किन्तु किसी प्रकार की अड़चन नहीं आने का दिलासा देने पर उन्होंने अपने गांव का नाम तथा जीवन यापन के लिए उत्तरप्रदेश व दिल्ली जाने की जानकारी दी गई। किन्तु उन्हें लेने आए ठेकेदार तथा कार्यस्थल के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। पलायन करने वालों से जब कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के फैलने पर लॉकडाउन लगाए जाने की शंका जताते हुए परेशानी आने के बारे में पूछा गया तो उनके मन में किसी भी प्रकार का भय नहीं दिखाई पड़ा।
संबंधित विभाग की पलायन रोकने में दिलचस्पी नहीं
प्रशासन द्वारा पलायन रोकने के लिए सरकारी योजनाओं के सहारे रोजगार उपलब्ध कराने की पहल तो की जाती है, लेकिन श्रमिकों को पलायन के लिए लालच देने वाले अन्य प्रांतो ंसे पहुंचे श्रमिक ठेकेदारों पर नजर रख कर कार्रवाई करने, बिना सूचना दिए पलायन करने वाले श्रमिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई तक नहीं की जा रही है जिससे पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले पा रहा है। पलायन करने वाले श्रमिकों की संख्या के बारे में जब श्रम विभाग के सहायक संचालक आशुतोष पाण्डेय के मोबाइल नंबर 94255-45009 पर फोन किया गया तो रिसीव नहीं किया गया। वहीं, श्रम पदाधिकारी तेजेस चन्द्राकर का मोबाइल नंबर 75871-26278 कवरेज एरिया से बाहर का सिग्नल देता रहा।
कैसे होगा टीकाकरण का लक्ष्य पूरा
पलायन पर लगाम ना लगने से जिले में कोरोना टीकाकरण के साथ ही साथ आगामी दिनों में लगने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज तथा बच्चों को लगने वाली वैक्सीन अभियान के भी कमजोर पडऩे की आशंका है।
Hindi News / Raipur / बलौदाबाजार जिला से मजदूरों का पलायन शुरू, कोरोना टीकाकरण अभियान प्रभावित होने की आशंका