scriptLegend 90 League 2025: लीग में दहाड़ने को छत्तीसगढ़ तैयार… चौके-छक्के लगाएंगे धवन, गेल, रैना, पठान, भज्जी जैसे लीजेंड, जानें तारीख | Legend 90 League 2025: Chris, Harbhajan, Shikhar Dhawan, Yusuf Pathan, Raina are coming to Raipur | Patrika News
रायपुर

Legend 90 League 2025: लीग में दहाड़ने को छत्तीसगढ़ तैयार… चौके-छक्के लगाएंगे धवन, गेल, रैना, पठान, भज्जी जैसे लीजेंड, जानें तारीख

Legends 90 League 2025: छत्तीसगढ़ में लीजेंड क्रिकेटर चौके-छक्के लगाने रायपुर आ रहे हैं। यह मौका होगा लीजेंड-90 क्रिकेट लीग का।

रायपुरJan 07, 2025 / 09:28 am

Khyati Parihar

Legends 90 League 2025
Legends 90 League 2025: छत्तीसगढ़ में लीजेंड क्रिकेटर चौके-छक्के लगाने रायपुर आ रहे हैं। यह मौका होगा लीजेंड-90 क्रिकेट लीग का। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्रिस गेल, हरभजन सिंह, शिखर धवन, यूसुफ पठान, सुरेश रैना जैसे लीजेंड्स क्रिकेटर हिस्सा के लिए राजधानी आने वाले है। यह टूर्नामेंट 6 फरवरी से 18 फरवरी तक नवा रायपुर स्थित शाहिद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमे छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम भी शामिल है।
छत्तीसगढ़ टीम में सुरेश रैना, मार्टिन गुफ़्टिल, अंबाती रायदू जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर नजर आएंगे। पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की लीग में छत्तीसगढ़ के सीनियर क्रिकेटर भी खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए रविवार को नवा रायपुर के एक होटल में नीनामी आयोजित की गई, जिसमें सुरेश रैना, शिखर धवन, डवेन ब्रेवो, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन, मोइन अली और तिलकरत्ने दिलशान सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदे गए।

प्रदेश के ये खिलाड़ी

लीजेंड 90 लीग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे, जिसमें सीनियर खिलाड़ी विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Indian Cricket Team: बाएं हाथ की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज… बस्तर की बेटी राधिका, बीसीसीआई वूमेन अंडर में होंगी शामिल…

Legends 90 League 2025: ये कलाकार देंगे परफार्मेंस

लीजेंड 90 लीग में कई बॉलीवुड कलाकार भी परफार्मेंस करने रायपुर आ रहे हैं। तमन्ना भाटिया, हुमा क़ुरैशी, आयुष्मान खुराना, के साथ गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम और हार्डी संधू जैसे सितारे रायपुर में परफार्मेंस करते नजर आएंगे।

इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले

छत्तीसगढ़ वारियर्स
राजस्थान किंग्स
दुबई गेन्ट्स
दिल्ली रॉयल्स
हरियाणा ग्रडिटर्स
बिग बॉयज़
गुजरात सैम्प

Hindi News / Raipur / Legend 90 League 2025: लीग में दहाड़ने को छत्तीसगढ़ तैयार… चौके-छक्के लगाएंगे धवन, गेल, रैना, पठान, भज्जी जैसे लीजेंड, जानें तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो