यह भी पढ़ें: AIIMS में छूटा 400 कोरोना संक्रमितों के सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल व रेमडेसिविर
पुलिस के मुताबिक एमएमआई अस्पताल में काम करने वाला चंद्रकुमार जांगड़े रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेच रहा था। इसकी सूचना मिलने पर साइबर सेल की टीम ने खरीदार बनकर उससे संपर्क किया। चंद्रकुमार एक इंजेक्शन 17 हजार रुपए में देने को तैयार हुआ। सौदा होने के बाद चंद्रकुमार ने साइबर सेल की टीम को इंजेक्शन देने के लिए राजेंद्र नगर इलाके में बुलाया।यह भी पढ़ें: कोरोना से अपने को खोने वाले परिजनों को मुखाग्नि देने की मिली इजाजत, करना होगा ये काम
पुलिस के मुताबिक अब तक 8 इंजेक्शन बेच चुका है। इसमें उसका एक और साथी शामिल है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। मामले में आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के अलावा खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।