CG NEET 2024: मेडिकल कॉलेज बना नहीं, लेकिन एंट्री के लिए लगने लगी बोली, 90 लाख की एक सीट
पैरेंट्स से प्रेरित होकर मैंने आठवीं में ही तय कर लिया था कि डॉक्टर बनना है। मैंने बारहवीं के साथ ही नीट की कोचिंग (NEET UG Result 2024) कोटा से की। बारहवीं में मुझे 93.8 फीसदी अंक मिले थे। हॉबी के सवाल पर राघव ने बताया, मुझे टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलना अच्छा लगता है। पढ़ाई के दौरान मूड फ्रेश के सवाल पर कहा कि दादा-दादी से बातें कर और म्यूजिक सुनकर मैं रिफ्रेश फील करता था।
किस विषय में कैसी तैयारी
राघव ने बताया कि रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ाई की। केमेस्ट्री के लिए क्लास नोट्स और ऑर्गेनिक, इन ऑर्गेनिक के लिए एनसीईआरटी (NEET UG Result 2024) के बुक्स पढ़ता था। बायो के लिए भी मैंने एनसीईआरटी को प्रायोरिटी दी। फिजिक्स में न्यूमेरिकल्स पर ज्यादा फोकस किया। जितने ज्यादा न्यूमेरिकल्स सॉल्व करेंगे उतना टाइम बचेगा।
एनसीईआरटी से ही तैयारी हो जाती है। एमबीबीएस के लिए मैं सफदरजंग मेडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, यूसीएमएस और राम मनोहर लोहिया कॉलेज में प्रयास करूंगा।