scriptNEET Result: 14 जून को आ सकता है रिजल्ट, MBBS की 1910 व BDS की 600 सीटें में मिलेगा प्रवेश | NEET Result: Result may come on 14th June | Patrika News
रायपुर

NEET Result: 14 जून को आ सकता है रिजल्ट, MBBS की 1910 व BDS की 600 सीटें में मिलेगा प्रवेश

NEET Result: प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1910 व 6 डेंटल कॉलेजों में ( NEET UG Result 2024 Update ) बीडीएस की 600 सीटों पर प्रवेश नीट के माध्यम से होगा..

रायपुरJun 03, 2024 / 02:56 pm

चंदू निर्मलकर

NEET UG 2024
NEET Result: नीट यूजी का रिजल्ट 14 जून को आ सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इसकी जानकारी दी है। प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1910 व 6 डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की 600 सीटों पर प्रवेश नीट के माध्यम से होगा। ( NEET Result 2024 ) एम्स में एमबीबीएस की 125 सीटों पर भी प्रवेश दिया जाएगा।
NEET Result: हालांकि, इसकी पोस्टिंग नई दिल्ली एम्स में होगी। जबकि, प्रदेश के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग एनएमसी नई दिल्ली से करवा सकती है। हालांकि, अभी इसकी अधिकृत सूचना डीएमई कार्यालय को नहीं मिली है। प्रदेश में किसी नए मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है।
यह भी पढ़ें

CG NEET 2024: मेडिकल कॉलेज बना नहीं, लेकिन एंट्री के लिए लगने लगी बोली, 90 लाख की एक सीट

नीट का आयोजन 5 मई को हुआ था। इसमें प्रदेश के करीब 45 हजार स्टूडेंट शामिल हुए थे। ( NEET Result 2024 ) आंसर की 29 मई को जारी की गई, जिस पर 1 जून तक आपत्ति की गई। आपत्तियों के बाद अब एनटीए रिजल्ट की तैयारियों में जुट गया है।
छात्रों को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। ( NEET UG Result 2024 Update ) रिजल्ट आने के बाद क्वालिफाइड छात्रों के नंबर तय होंगे। दरअसल, जो टॉप करेगा, उनके नंबर को 100 परसेंटाइल माना जाएगा। इसके बाद यूआर के लिए 50, एसटी, एससी व ओबीसी के लिए 40, फ्रीडम फाइटर व भूतपूर्व सैनिक के लिए 45 परसेंटाइल अंक के अनुसार एडमिशन की पात्रता रहेगी।
यह भी पढ़ें

MD-MS Admission 2024: छत्तीसगढ़ के 8 मेडिकल कॉलेजों में बढ़ गई सीटें, NEET छात्रों को मिलेगा एडमिशन

NEET Result 2024: प्रदेश में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, महासमुंद, राजनांदगांव, कांकेर, जगदलपुर हैं। वहीं, तीन निजी कॉलेजों में दो रायपुर व एक भिलाई में है। ( NEET Result 2024 ) मेडिकल एक्सपर्ट व सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. यूसुफ मेमन व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन तभी संभव होगा, जब 720 में 530 से 540 नंबर आएगा। ये यूआर कैटेगरी के लिए है।
रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के लिए कट ऑफ कम रहेगा। खासकर, ओबीसी व यूआर के कट ऑफ में तीन से चार नंबर का फर्क होता है। सरकारी व निजी कॉलेजों में चाहे स्टेटे, मैनेजमेंट हो या एनआरआई कोटा, एडमिशन नीट में क्वालिफाइड छात्रों से ही होगा। इसलिए जालसाजों के झांसे में न आएं।

कॉलेज सीटें

रायपुर – 230

दुर्ग – 200

बिलासपुर – 180

अंबिकापुर – 125

रायगढ़ – 100

कोरबा – 125

महासमुंद – 125

कांकेर – 125

राजनांदगांव – 125
जगदलपुर – 125

बालाजी – 150

रिम्स – 150

शंकराचार्य – 150

Hindi News/ Raipur / NEET Result: 14 जून को आ सकता है रिजल्ट, MBBS की 1910 व BDS की 600 सीटें में मिलेगा प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो