आईपीएस जीपी सिंह की 5 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति का पता चला
ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार जीपी सिंह ने पत्नी एवं बेटे के नाम पर 75 से भी अधिक बीमा करवाया है। इसके प्रिमियम के रूप में लाखों रुपए भुगतान किया गया है। साथ ही बैंकों एवं डाकघरों में कई खातों में रकम जमा कराई गई है। अब तक की जांच में 35 से अधिक शेयर एवं म्युचुअल फंड में 1.50 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया गया है। इसका हिसाब किया जा रहा है। इसके ब्लैकमनी होने की आशंका विभागीय अधिकारियों द्वारा जताई गई है।
ये भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ ने मांगी 1 करोड़ कोविड वैक्सीन, मोदी सरकार देगी 24 लाख डोज
परिजनों के नाम पर हाइवा, जेसीबी, कांक्रीट मिक्सचर वाहन लगभग 75 लाख के कमर्शियल वाहन खरीदे गए हैं। यह सभी वाहन अलग-अलग कंपनियों और फैक्ट्रियों में लगाए गए हैं। इनके जरिए प्रतिमाह लाखों रुपए आय अर्जित करना बताया गया है। वहीं जमीन, मकान व फ्लैट में राज्य एवं दूसरे राज्यों में निवेश करने के दस्तावेज मिले हैं।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें...ऑनलाइन गेम का बच्चे को लगा ऐसा चस्का कि गंवा दिए तीन लाख रुपए