CG News: दो हाथी भिड़े, एक के पैर में चोट, चना और गुड़ में मिलाकर दी गई दवाई
दिवाली पर्व नजदीक होने से घर-घर साफ-सफाई और रंगाई-पोताई का काम जोरों पर चल रहा है। दूसरी तरफ मोहल्ले और कॉलोनियों की नालियां कचरे से बजबजा रही हैं। क्योंकि पिछले 15 दिनों से न तो साफ-सफाई की कोई मॉनिटरिंग हो रही है और न ही ठेकेदार कामगारों को लगाकर वार्ड-दर-वार्ड सफाई करा रहा है। जबकि यह काम कराने के लिए नगर निगम प्रशासन वार्ड की जनसंख्या के अनुपात में किसी वार्ड में 35 तो किसी-किसी में 40 से 45 कामगाराें के हिसाब से ठेका दे रखा है। महीना पूरा होने पर भुगतान सीधे सफाई ठेकेदारों को तो कर दिया जाता है, परंतु सफाई किस कदर चल रही है, इसे कोई देखने वाला नहीं है।
CG Election 2023: अब त्योहार के बहाने मतदाताओं को साधने की जुगत में प्रत्याशी…
घरों के सामने का कचरा नाली में
सफाई पूरी तरह से ठप हो जाने की वजह से लोग सुबह-सुबह अपने-अपने घरों के सामने झाडू लगाकर कचरा सीधे नाली के तरफ ही ठेल देते हैं। इससे नालियां कचरे से पट चुकी हैं। क्योंकि त्योहार के समय साफ-सफाई में सबसे अधिक कचरा निकलता है।
CG Election 2023: चुनाव में स्थानीय मुद्दे गायब, घोषणा पत्र के बूते लड़ रहे प्रत्याशी
डस्टबिन भी नहीं बांटा निगम
नगर निगम डस्टबिन सभी घरों में देने का प्लान बनाया, परंतु उस पर भी अमल नहीं कर पाया है।जबकि सामान्य सभा में दावा किया गया कि डस्टबिन वितरित करने के बाद ही सूखा और गीला कचरा अलग-अलग नहीं देने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। डस्टबिन वितरण का प्लान निगम की फाइलों से बाहर नहीं निकला।
2200 सफाई कर्मचारी बंगलों तक सीमित
नगर निगम के पास खुद के 2200 सौ सफाई कर्मचारी हैं, जिन्हें हर दिन मंत्रियों और अधिकारियों के आवासों के पास सफाई में लगाया जाता है। दूसरी तरफ शहर की आम जनता गंदगी से परेशान है। पुरानी बस्ती क्षेत्र के मुक्कड़ों से दो से तीन ट्रॉली कचरा उठाते हुए देखा गया।
तीन विधानसभा सीटें ऐसी, जहां पासा पलटते देर नहीं लगती, इन पांच सीटों पर हार-जीत का अंतर 10 हजार
अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग निगम, नागभूषण राव ने कहा –
त्योहार को देखते हुए निगम के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जोन स्तर पर तय है। लापरवाही करने वाले सफाई ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।