scriptMonsoon: अगले 48 घंटों में तबाही मचा सकती है मानूसन, इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, गिरेंगी आकाशीय बिजली | Monsoon: Very heavy rain alert for next 48 hours | Patrika News
रायपुर

Monsoon: अगले 48 घंटों में तबाही मचा सकती है मानूसन, इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, गिरेंगी आकाशीय बिजली

IMD Alert:विदाई से पहले मानसून तबाही मचा सकता है। आईएमडी ने आज से 14 सितंबर तक के लिए कई जिलों में भारी से भारी बारिश और गर्जना के साथ बिजली कड़कने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

रायपुरSep 12, 2024 / 02:21 pm

Khyati Parihar

Monsoon: अगले 48 घंटों में तबाही मचा सकती है मानूसन, इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, गिरेंगी आकाशीय बिजली
Monsoon: इस साल प्रदेश में हुई बारिश 20 साल में चौथी सबसे ज्यादा बारिश है। अब तक प्रदेश में 1123.7 मिमी पानी गिर चुका है। यह सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा है। सितंबर में यह रेकॉर्ड टूट सकता है। देखने वाली बात होगी बाकी 19 दिनों में कितनी बारिश होती है। मौसम वैज्ञानियों के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश होने के आसार हैं।
पिछले तीन दिनों से प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में बारिश तो होगी, लेकिन गतिविधियां कुछ कम होंगी। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 7.8 मिमी पानी गिरा है। 1 जून से अब तक यहां 936.2 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य से दो फीसदी ज्यादा है।
प्रदेश में सरगुजा, सारंगढ़, जशपुर, दुर्ग व बेमेतरा में सामान्य से कम बारिश हुई है। बाकी 28 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई है। बीजापुर में 2284 मिमी पानी बरस चुका है, जो सामान्य से 87 फीसदी ज्यादा है। यह प्रदेश में हुई बारिश का दोगुना है। सबसे ज्यादा बारिश यहीं हुई है।
Monsoon 2024
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी! अगले 5 दिनों तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी

वर्ष – तारीख – कुल बारिश

2024 – 08 जून – 1123.7
2023 – 21 जून – 1050.3
2022 – 13 जून – 1075.6
2021 – 11 जून – 1107.7
2020 – 12 जून – 1101.0
2019 – 22 जून – 1095.0
2018 – 26 जून – 1005.0
2017 – 21 जून – 842.9
2016 – 17 जून – 1112.1
2015 – 14 जून – 959.6
2014 – 19 जून – 1129.9
2013 – 09 जून – 1229.0
2012 – 18 जून – 1230.7
2011 – 17 जून – 1212.2
2010 – 17 जून – 1060.6
2009 – 27 जून – 890.0
2008 – 12 जून – 892.8
2007 – 24 जून – 1014.5
2006 – 24 जून – 960.9
बारिश – मिमी में (मौसम विभाग के अनुसार)

Monsoon: गंडई में मूसलाधार 11 सेमी गिरा पानी

पिछले 24 घंटे में गंडई में 11 सेमी पानी बरस गया। रेंगाखार कला में 9, तिल्दा में 8, सहसपुर लोहारा में 7, सिमगा, धरसींवा, पचपेड़ी व साजा में 6-6 सेमी बारिश रेकॉर्ड की गई। इसी तरह बोडला, देवकर, बारसूर, साल्हेवारा, कटेकल्याण में 5, छुईखदान, मोहला, बेरला, गंगालूर, लालपुर थाना, दुर्ग, खैरागढ़, रघुनाथ नगर व पिपरिया में 4-4 सेमी पानी गिरा है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है। बारिश के दौरान लोगों को पेड़ के नीचे न खड़े होने की सलाह दी गई है। साथ ही बिजली चमकने पर मोबाइल फोन का इंटरनेट बंद कर देना चाहिए। ये बिजली के सुचालक होते हैं और गाज को आकर्षित करते हैं।

Hindi News/ Raipur / Monsoon: अगले 48 घंटों में तबाही मचा सकती है मानूसन, इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, गिरेंगी आकाशीय बिजली

ट्रेंडिंग वीडियो