Monsoon Update : 4 महीनों में 55 दिन होगी बारिश! 22 से होगा आगमन, ज्योतिषियों ने मौसम पर की भविष्यवाणी
Monsoon Update : शुरुआती दिनों में बदली और अंधड़ की वजह से माना जा रहा था कि इस बार नौतपा बिना तपे चला (CG Weather Update ) जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।
Monsoon Update : 4 महीनों में 55 दिन बारिश होगी! 22 से होगा आगमन, ज्योतिषियों ने मौसम पर की भविष्यवाणी
रायपुर. Monsoon Update : पिछले सालों के मुकाबले नौतपा में इस बार सूर्य की सीधी किरणें कम पड़ीं। नौपता में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा। (Weather Update) शुरुआती दिनों में बदली और अंधड़ की वजह से माना जा रहा था कि इस बार नौतपा बिना तपे चला (CG weather update ) जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। उमस भरी गर्मी अब भी बरकरार है। ज्योतिषीय शास्त्र के अनुसार नौतपा पूरी तरह तपा है, इसलिए इस बार बारिश भी अच्छी होगी।
यह भी पढ़ें : व्यापमं की फ्री प्रोफाइल आईडी, लेकिन इस गलती से तरह खर्च हो रहे हजारों रुपए, जानकर रह जाएंगे हैरान ज्योतिषियों ने अनुमान लगाया है कि इस बार मानसून के 4 महीनों में कम से कम 55 दिन बारिश होगी। ज्योतिषियों के अनुसार सौर मंडल के प्रमुख भगवान सूर्यनारायण 22 जून को आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ मानसून की शुरुआत भी हो जाएगी। ज्योतिषियों ने बताया कि इस बार औसत से अधिक गर्मी पड़ी है। नौतपा में कितनी गर्मी पड़ी, इसी से बारिश का अनुमान लगाया जाता है। इसके अलावा नक्षत्रों की उपस्थिति से भी बादलों का निर्धारण किया जाता है। सूर्य इस बार 22 जून की सुबह 11.42 बजे जब आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तब बाकी सभी नक्षत्रों की दशा अच्छी होगी। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार अच्छी वर्षा हो सकती है। नक्षत्रों की उपस्थिति के अनुसार इस बार हवा आने से बादल नहीं उड़ेगे। छत्तीसगढ़ में बादलों के अच्छे समूह के आमद की उम्मीद है जो खासतौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वी छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश का कारण बनेंगे। वहीं, उत्तर और पश्चिमी छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश के योग हैं।
मानसून 22 से सक्रिय, अच्छी बारिश 6 जुलाई के बाद मानसून तो 22 जून से ही सक्रिय हो जाएगा, लेकिन मूसलाधार बारिश की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। इसके पीछे सूर्य का गोचर पुनर्वसु नक्षत्र में होना और इससे बनने वाला स्त्री-पुरुष योग होगा। दरअसल, सूर्य जब 22 जून को आद्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे तभी से मानसून की शुरुआत मानी जा रही है। हालांकि, ज्योतिष बताते हैं कि इस बार इस नक्षत्र में स्त्री- योग बन रहा है जिसकी ऐसे में बारिश तो होगी लेकिन कम होगी। 6 जुलाई को जैसे ही सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे। स्त्री-पुरुष योग बनेगा। इसके बाद मानसून के प्रभावी होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : दृश्यम-2: रात डेढ़ बजे तक सड़क खोदती रही पुलिस, नहीं मिला महिला न्यूज एंकर का शवआठ नक्षत्र कराते हैं बारिश बता दें कि कुल 27 नक्षत्र ज्योतिष शास्त्र में गणना के लिए हैं। इसमें से 8 नक्षत्र वर्षा के माने जाते हैं। इसी में ग्रहों की स्थिति के अनुसार इस सारी चीजों की गणना की जाती है। जैसे आर्द्रा नक्षत्र, भद्रा नश्रत्र, हथिया नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र के अलावा अश्लेषा, उत्तरा, भाद्रपद, पुष्य शतभिषा, पूर्वाषाणा और मूल नक्षत्र को बारिश का नक्षत्र माना गया है। अब ऐसे में नौतपा खत्म होने पर ज्योतिष अच्छी बारिश का अनुमान लगाते हैं। बता दें कि सूर्य पर मौसम के बदलने और बारिश के होने का असर सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में सूर्य के गोचर पर यह खासा निर्भर करता है।
खेती के लिए अनुकूल छत्तीसगढ़ी कहावत है… माता के परसे अउ आर्द्रा के बरसे। मतलब माता अपने बच्चे को भरपेट भोजन परोसती है, उसी तरह आर्द्रा नक्षत्र भी भरपूर बारिश कराती है। इस बार सूर्य 22 जून को आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इस दिन गुप्त नवरात्रि की चतुर्थी तिथि है। गुरुवार का दिन है। इस शुभवेला में देव जागते रहेंगे। ये सारी बातें संकेत करती हैं कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी, जो खेती-किसानी और हरियाली के अनुकूल होगी।
-डॉ. विनीत शर्मा, ज्योतिषाचार्य
Hindi News / Raipur / Monsoon Update : 4 महीनों में 55 दिन होगी बारिश! 22 से होगा आगमन, ज्योतिषियों ने मौसम पर की भविष्यवाणी