Monsoon 2024: मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार! 17, 18, 19, 20, 21 जुलाई को इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी
प्रदेश में व्यापक बारिश होने के बाद कम बारिश का आंकड़ा कम होता जा रहा है। बुधवार को रायपुर में 21.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 26 फीसदी कम बारिश हुई है। अब तक 395.1 मिमी पानी गिर जाना था, जो 291.5 मिमी गिरा है। वहीं रायपुर में 30 फीसदी कम पानी गिरा है।Weather Update: कहां कितनी बारिश
जगह बारिश मिमी मेंभोपालपट्टनम 170
कुटरू 160
दोरनापाल 120
उसूर 80
बीजापुर, भैरमगढ़, धनोरा, गंगालूर- 70
भानपुरी, करपावंड- 60 बीजापुर में मंगलवार व बुधवार से हो रही लगातार बारिश से मलंगेर नदी उफान पर है। इससे नेशनल हाईवे 63 जाम हो गया। दरअसल यहां आधा दर्जन पुल- पुलिया व रपटा पानी मे डूब गए हैं। खतरा भांपकर लोग इसके ऊपर से वाहन नहीं गुजार पा रहे हैं। यात्री परिवहन में लगी वाहनें भी जाम में फंस जाने से सैकड़ों यात्री अटक गए हैं। जांगला टीआई दीपक ठाकुर ने बताया की बारिश की वजह से जांगला नाला में पानी भर गया था।