जानकारी के मुताबिक देर रात ही देवेंद्र यादव को रायपुर के जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया। बलौदाबाजार कोर्ट पहली बार रात में खुली और जज सुनवाई के लिए पहुंचे। सुनवाई के बाद जज ने
विधायक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के लिए रवाना हो गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर विधायकों के समर्थकों का भारी भीड़ जमा रही।
इस मामले में आगे की सुनवाई और कानूनी प्रक्रियाओं की दिशा पर भी नजर रखी जाएगी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिहा ने मीडिया को बताया कि उनके मुवक्किल को न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश आया है और इस पर वे आगे की कानूनी कार्यवाही करेंगे। बता दें कि शनिवार को बलौदाबाजार हिंसा मामले में
देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया।
MLA Devendra Yadav Arrested: जानिए पृष्ठभूमि
दरअसल, सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान 10 जून को बलौदाबाजार जिले के कलक्ट्रेट परिसर में आगजनी की घटना हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने 150 से अधिक दो पहिया और 10 चार पहिया वाहनों को आग के हवाले किया था। कलेक्टर और एसपी कार्यालय में कई दस्तावेज जलकर खाक हुए थे। विधायक देवेंद्र यादव पर इस हिंसा को भड़काने का आरोप है।