सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों शीर्ष नेतृत्व ने तीनों राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के लिए यह निर्देश किया है। इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने की नसीहत भी दी गई है, क्योंकि आगामी चार माह तक लोकसभा चुनाव के लिए मंत्रियों और विधायकों को विधानसभा स्तर पर वोटरों को साधकर रखना होगा, ताकि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 11 सीटें जीती जा सकें।
विधायकों को भी नसीहत, ज्यादा न आएं राजधानी बताया जाता है कि शीर्ष नेतृत्व ने विधायकों को भी नसीहत दी है कि लोकसभा चुनाव तक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ही रहें। सप्ताह में एक-दो दिन जरूर क्षेत्र के कार्यों के लिए राजधानी में आएं। इसके बाद फिर से विधानसभा क्षेत्र में रहकर लगातार लोगों से संपर्क में रहे। ताकि क्षेत्र की जनता को यह महसूस नहीं होना चाहिए, चुनाव बाद विधायक लोगों से मिल-जुल नहीं रहे हैं।