एमबीबीएस की सीटें 1970 हो जाएंगी
वर्तमान में प्रदेश में शासकीय 10 मेडिकल कॉलेज हैं। जिसमें नौ में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। एक मेडिकल कॉलेज के लिए अभी एनएमसी से मान्यता नहीं मिली है। इसके अलावा तीन निजी मेडिकल कॉलेज हैं। निजी और शासकीय मेडिकल कॉलेजों को मिलाकर अभी एमबीबीएस की 1570 सीटें हैं। चारों नए मेडिकल कॉलेज के लिए यदि 100-100 सीटें एमबीबीएस की मान्यता मिलती हैं, तो प्रदेश में 1970 हो जाएंगी।
कवर्धा में जमीन फाइनल
कवर्धा में नए मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के लिए करीब 40 एकड़ जमीन भी तय कर ली गई है। हाल ही में हेल्थ कमिश्नर व डीएमई वहां निरीक्षण के लिए भी गए थे। बताया जाता है कि यहां जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने का प्लान है। इसी तरह जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़ व दंतेवाड़ा में भी जमीन की तलाश की जा रही है। यहां भी जिला अस्पतालों को अस्पताल बनाने पर विचार किया जा रहा है।
अभी यहां हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज
रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, जगदलपुर व दुर्ग में सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं।
प्रदेश में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने का मसौदा बनाया जा रहा है। केंद्र से पत्र आने के बाद प्रस्ताव को भेजा जाएगा।
– डॉ. विष्णु दत्त,संचालक, चिकित्सा शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़