MBBS Seats: बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ को मिली एमबीबीएस की 200 नई सीटें… जानिए कितना है कट ऑफ
15 हो गए हैं कॉलेज
प्रदेश में कॉलेजों की संख्या 13 से बढ़कर 15 हो गई है। इनमें 10 सरकारी व 5 निजी कॉलेज है। सबसे पहले सरकारी कॉलेजों की सीटें भरती हैं। इसके बाद निजी कॉलेजों का नंबर आता है। पहले राउंड में ही सरकारी कॉलेजों की 90 फीसदी सीटें पैक हो जाती हैं। सीनियर मेडिकल एक्सपर्ट व मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र मल्होत्रा व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार इस साल कट ऑफ मार्क्स ज्यादा जा सकता है। दरअसल नीट में इस बार अच्छे स्कोर करने वालों की संख्या बढ़ी है। पेपर लीक के विवाद से भी काउंसलिंग में देरी हुई है, जो अब शुरू होने जा रही है।MBBS Admissions 2024: एडमिशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
एडमिशन प्रोफाइल, आवंटन पत्र, एनटीए का एडमिट कार्ड, रैंक लेटर, 10,12वीं की अंकसूची, 12वीं का पासिंग सर्टिफिकेट, ट्रांसफर व कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कॉस्ट सर्टिफिकेट, रूरल सर्विस बांड, पात्र होने पर दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, डिसकंटीन्यूशन बांड, एफिडेविट, आवंटित कॉलेज से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, सेल्फ अटेस्टेड आधार या अन्य आईडी कार्ड, सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी का एक सेट।मेडिकल कॉलेज व सीटें
कुल 2080 रायपुर – 230दुर्ग – 200
बिलासपुर – 150
अंबिकापुर – 125
रायगढ़ – 100
कोरबा – 125
राजनांदगांव – 125
महासमुंद – 125
कांकेर – 125
जगदलपुर – 125
बालाजी – 150
रिम्स – 150
शंकराचार्य – 150
रावतपुरा – 150
अभिषेक – 50