scriptMBBS Admissions 2024: छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब 2110 नहीं सिर्फ इतनी सीटों पर होगा एडमिशन, यहां जानिए पूरा Details | MBBS Admissions 2024: Admission will be done on 2080 seats | Patrika News
रायपुर

MBBS Admissions 2024: छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब 2110 नहीं सिर्फ इतनी सीटों पर होगा एडमिशन, यहां जानिए पूरा Details

MBBS Seat: बिलासपुर सिम्स को नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमएसी से तगड़ा झटका लगा है। खामियां सामने आने के बाद एमबीबीएस की सीटों में कैटाती की है..

रायपुरAug 18, 2024 / 10:44 am

Khyati Parihar

MBBS Seats in chhattisgarh
MBBS Admissions 2024: प्रदेश को एमबीबीएस की 30 सीटों का नुकसान हुआ है। एनएमसी ने इंफ्रास्ट्रक्चर व पर्याप्त फैकल्टी नहीं होने पर सिम्स बिलासपुर में 30 सीटें घटा दी हैं। इससे अब एमबीबीएस की 2110 नहीं, 2080 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।
सिम्स में सीटें घटाने का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी ऐसा हो चुका है। मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 18 अगस्त से ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए छात्रों को डीएमई की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करना होगा। इसके लिए उन्हें जरूरी शुल्क भी जमा करना होगा।
नीट क्वालिफाइड छात्र ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। प्रदेश में 22300 से ज्यादा पात्र छात्र हैं। 30 सीटें कम होने से कट ऑफ में मामूली फर्क पड़ेगा। पहले राउंड में मेरिट सूची 27 व आवंटन सूची 30 अगस्त को जारी होगी। प्रवेश के लिए कुल चार राउंड होंगे। पहला राउंड 18 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा। दूसरा राउंड 9 से 28 सितंबर तक, मापअप राउंड 3 से 19 अक्टूबर तक तथा आखिरी व स्ट्रे राउंड 21 से 26 अक्टूबर तक चलेगा।
MBBS Admissions 2024: एडमिशन की आखिरी तारीख छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 31 अक्टूबर रखी गई है। प्रदेश में इसके पहले ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्रदेश में राजधानी स्थित नेहरू मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा 230 सीटें हैं। इस साल दो नए निजी कॉलेजों को मान्यता मिली है, जहां एमबीबीएस की 200 सीटें हैं। ये कॉलेज नवा रायपुर व भिलाई में है।
यह भी पढ़ें

MBBS Seats: बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ को मिली एमबीबीएस की 200 नई सीटें… जानिए कितना है कट ऑफ

15 हो गए हैं कॉलेज

प्रदेश में कॉलेजों की संख्या 13 से बढ़कर 15 हो गई है। इनमें 10 सरकारी व 5 निजी कॉलेज है। सबसे पहले सरकारी कॉलेजों की सीटें भरती हैं। इसके बाद निजी कॉलेजों का नंबर आता है। पहले राउंड में ही सरकारी कॉलेजों की 90 फीसदी सीटें पैक हो जाती हैं। सीनियर मेडिकल एक्सपर्ट व मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र मल्होत्रा व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार इस साल कट ऑफ मार्क्स ज्यादा जा सकता है। दरअसल नीट में इस बार अच्छे स्कोर करने वालों की संख्या बढ़ी है। पेपर लीक के विवाद से भी काउंसलिंग में देरी हुई है, जो अब शुरू होने जा रही है।

MBBS Admissions 2024: एडमिशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

एडमिशन प्रोफाइल, आवंटन पत्र, एनटीए का एडमिट कार्ड, रैंक लेटर, 10,12वीं की अंकसूची, 12वीं का पासिंग सर्टिफिकेट, ट्रांसफर व कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कॉस्ट सर्टिफिकेट, रूरल सर्विस बांड, पात्र होने पर दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, डिसकंटीन्यूशन बांड, एफिडेविट, आवंटित कॉलेज से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, सेल्फ अटेस्टेड आधार या अन्य आईडी कार्ड, सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी का एक सेट।

मेडिकल कॉलेज व सीटें

कुल 2080

रायपुर – 230
दुर्ग – 200
बिलासपुर – 150
अंबिकापुर – 125
रायगढ़ – 100
कोरबा – 125
राजनांदगांव – 125
महासमुंद – 125
कांकेर – 125
जगदलपुर – 125
बालाजी – 150
रिम्स – 150
शंकराचार्य – 150
रावतपुरा – 150
अभिषेक – 50

Hindi News / Raipur / MBBS Admissions 2024: छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब 2110 नहीं सिर्फ इतनी सीटों पर होगा एडमिशन, यहां जानिए पूरा Details

ट्रेंडिंग वीडियो