यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर: इस जिले 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कहना है कि हमारा पूरा फोकस टेस्टिंग और ट्रेस्टिंग को लेकर है। जब तक हम यह पता नहीं करेंगे कि वायरस का प्रायमरी सोर्स क्या है, तब तक हल नहीं निकल पाएगा। बाबा कहां गए थे, संक्रमण कहां से लेकर आए, 5 लोग संक्रमित हुए तो कैसे हुए? अगर, हम यह पता नहीं कर पा रहे हैं तो अंधेरे में चल रहे हैं। सिंहदेव ने कहा कि 30-40 प्रतिशत मृत्यु इसलिए हो रही है क्योंकि हम देर से जांच करवा रहे हैं। होम आईसोलेशन में भी हैं, निगरानी बढ़ाने की जरुरत है। एक दिन भी घर में रूकना, मतलब हालात बिगडऩे की स्थिति है।यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया वैरिएंट एन-440 मिला, वायरस कितना घातक वैज्ञानिकों को पता नहीं
लॉकडाउन एक मिनट का फैसला है
शुक्रवार को रायपुर पत्रकारों के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन का फैसला कलेक्टरों को लेना है। लोगों को जो परेशानी होगी, खासकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को समस्या आता है। वरना लॉकडाउन तो एक मिनट का फैसला है। अगर, हम कंटेनमेंट जोन चिन्हिंत नहीं कर पा रहे हैं और सभी तरफ से मरीज आ रहे हैं तो लॉकडाउन पर विचार होता है।
बीते 5 दिनों में संक्रमण और मौतों की रफ्तार
तारीख- संक्रमित- मौतें
29 मार्च- 1423- 20
30 मार्च- 3108- 35
31 मार्च- 4563- 39
01 अप्रैल- 4617- 34
02 अप्रैल- 4174- 43
छत्तीसगढ़- 4174- 353804 कुल संक्रमित- 357978
एक्टिव- 28987
डिस्चार्ज- 321873
मौतें- 4247
टेस्ट- 34075