scriptदुकान का पैसा ले जा रहे मैनेजर को ब्लेड मारकर लूट, बाइक सवार बदमाशों की करतूत | Manager robbed by stabbing him with a blade Raipur news | Patrika News
रायपुर

दुकान का पैसा ले जा रहे मैनेजर को ब्लेड मारकर लूट, बाइक सवार बदमाशों की करतूत

Raipur Crime News: गुढि़यारी के एक दुकान का मैनेजर कोतवाली इलाके में लूट का शिकार हो गया। कारोबार का पैसा बैग में रखकर अपने मालिक को देने जा रहा था।

रायपुरNov 02, 2023 / 10:08 am

Khyati Parihar

Manager robbed by stabbing him with a blade Raipur news

दुकान का पैसा ले जा रहे मैनेजर को ब्लेड मारकर लूट, बाइक सवार बदमाशों की करतूत

रायपुर। CG Crime News: गुढि़यारी के एक दुकान का मैनेजर कोतवाली इलाके में लूट का शिकार हो गया। कारोबार का पैसा बैग में रखकर अपने मालिक को देने जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस पर ब्लेड से हमला किया और नोटों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। घायल मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में आजादचौक इलाके में कुछ बदमाश चाकू लेकर एक आदमी का पीछा करते हुए उसके ऑफिस तक पहुंचे थे।
पुलिस के मुताबिक देवेश शर्मा गुढि़यारी के पलक ट्रेडर्स में मैनेजर है। सोमवार की रात करीब 8.30 बजे कारोबार का 70 हजार 700 रुपए बैग में रखकर अपने मालिक किशोर जैन को देने के लिए शैलेंद्र नगर जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 9 बजे बैरन बाजार पहुंचा था, उसी दौरान बाइक सवार तीन युवक उसके पीछे से आए। उन्हें कट मारते हुए कुछ दूर आगे जाकर बाइक रोक लिया। इसके बाद उसमें दो युवक नीचे उतरे और देवेश के पास पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए बैग छिनने लगे। उसने बैग देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने ब्लेड से उनके हाथ और पेट पर हमला किया। इससे देवेश के हाथ से बैग छूट गया। दोनों युवग बैक छिनकर अपनी बाइक के पास पहुंचे। तीसरा आरोपी पहले से बाइक स्टार्ट करके रखा हुआ था। इसके बाद तीनों भाग निकले। बैग में 70 हजार 700 रुपए, दुकान की चाबी और अन्य दस्तावेज हैं। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात तीनों बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें

patrika Interview : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बातचीत… ‘फेज एक या दो, भाजपा को पूर्ण बहुमत स्पष्ट’

लूट के इरादे से ऑफिस तक किया पीछा

एक अन्य घटना आजादचौक इलाके में हुई। एक स्टील कंपनी में काम करने वाला प्रदीप सिंह दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रेन से उतरने के बाद रामनगर होते हुए अपने ऑफिस समता कॉलोनी आ रहा था। उसके हाथ में एक बैग था। बैग में कुछ रकम और जरूरी दस्तावेज थे। रामनगर से निकलते समय तीन चाकू लेकर उसके पीछे लग गए। प्रदीप पैदल ही आ रहा था। युवक उसके साथ गाली-गलौज भी कर रहे थे। किसी तरह वह जल्दी अपने ऑफिस पहुंचा। तीनों युवक ऑफिस के गेट तक पहुंचे। और उसे गाली-गलौज करते रहे। बाद में चले गए। प्रदीप ने इसकी शिकायत आजादचौक थाने में की। प्रदीप का कहना था कि युवक चाकू मारकर लूटपाट के इरादे में थे। उनका आरोपी है कि मामले में अभी तक एफआईआर नहीं हुई है, लेकिन आजादचौक टीआई जितेंद्र असैया का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि पुलिस ने कार्रवाई करने का दावा किया गया है, लेकिन आरोपियों का नाम नहीं बताया गया।

Hindi News / Raipur / दुकान का पैसा ले जा रहे मैनेजर को ब्लेड मारकर लूट, बाइक सवार बदमाशों की करतूत

ट्रेंडिंग वीडियो