यह भी पढ़ें: शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, दूल्हा सहित 22 लोग संक्रमित, मचा हड़कंप
विशेष ध्यान रखने की जरूरत
डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के शिशुरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शारजा फुलझले ने कहा, देखिए, कोरोना की जिस तीसरी लहर की बात की जा रही है तो उसके आने की संभावना तो है। क्योंकि महामारी इसी प्रकार लहर के रूप में आती है और फिर धीरे-धीरे इसका प्रभाव कम होता चला जाता है। इसका प्रभाव बच्चों पर इसलिए हो सकता है, क्योंकि इनका टीकाकरण नहीं हो रहा हैं। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इन्हें बेहतर खानपान दिया जाए। रूटीन के जितने भी टीके हैं, वे समय पर लगवाए जाएं। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करके हम इन्हें कोरोना वायरस से बचा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि इन्हें ज्यादा दिक्कते आएंगी।
यह भी पढ़ें: खतरा बरकरार: एमपी, यूपी समेत 7 राज्यों में जितने मरीज मिले, उतने अकेले छत्तीसगढ़ में
यह है सरकार की तैयारी
राज्य सरकार ने प्रत्येक जिला चिकित्सालय में सभी ऑक्सीजन बैड, वैंटिलेटर सहित कम से कम 30 आईसीयू बैड, कम से कम 2 शिशु वैंटिलेटर, ऑक्सीजन के लिए पीएसए प्लांट, लिक्विड ऑक्सीजन टैंक एवं ऑक्सीजन पाइप लाइन तथा मैनिफोल्ड की है। इसके अलावा प्रत्येक चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में वैंटिलेटर सहित 100 आईसीयू बैड, 20 शिशु वैंटिलेटर की व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त 123 शिशु वैंटिलेटर की व्यवस्था के लिए तैयारी की जा रही है। आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर में बच्चों से अलग से 40 बिस्तर का आईसीयू बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के ट्रेंड में नया बदलाव, 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव, कहीं वायरस की री-एंट्री तो नहीं
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, कुपोषण दूर करने के लिए लगातार सरकार की योजनाएं संचालित हो रही है। इसके समर्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। तीसरी लहर से निपटने बच्चों को स्वास्थ सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है।इन बातों का रखें ध्यान
– माता पिता और परिवार के सदस्य बच्चों पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि यह सीधे उनके संपर्क में रहते हैं।
– बाहर से आने पर अच्छे से हाथ धोएं व कपड़े बदलें तब बच्चों के संपर्क में आएं।
– बाहरी व्यक्ति या जो अन्य बीमारियों से ग्रसित हो, बच्चों को उनके संपर्क में न आने दें।
– परिवार के सभी सदस्य जल्द से जल्द टीका लगवाएं।
– किसी भी कार्यक्रम में बच्चों को न ले जाएं, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं।
टॉप 5 जिलों में कुपोषण की स्थिति
जिला- कुपोषित बच्चों का प्रतिशत
सुकमा-27.37
दंतेवाड़ा-24.36
बीजापुर-23.19
महासमुंद-23.06
कोण्डागांव-21.24
बस्तर-19.69
नोट- आंकड़े एमपीआर जनवरी 2021 के मुताबिक