Railway Alert : यात्रीगण ध्यान दें , इस रुट की 8 ट्रेनों का बदला समय , देखें लिस्ट
ढेबर का होटल अटैच ईडी ने होटल कारोबारी अनवर ढेबर के जेल रोड स्थित होटल वेनिंगटन कोर्ट को अटैच किया है। इसे मेसर्स ए ढेबर बिल्डकॉन के संचालक अनवर ढेबर का बताया गया है। (CG Congress Party) इसके पहले अनवर द्वारा किसी दूसरे के नाम से नवा रायपुर में खरीदी गई 53 एकड़ जमीन अटैच की गई है। ईडी का आरोप है कि उक्त संपत्ति वर्ष 2019 से 2022 के बीच शराब घोटाले से अर्जित रकम द्वारा खरीदी गई है।नक्सलियों ने प्लांट किया था 5 किलो का IED बम , BDS के जवानों ने किया डिफ्यूज
इस तरह हुई वसूली ईडी ने अपने विज्ञप्ति में बताया है कि कच्ची और विदेशी शराब की बिना किसी हिसाब के खरीदी-बिक्री की जाती थी। वहीं इसे शासकीय शराब दुकानों के माध्यम से बेचा जाता था। इससे मिलने वाली आय को सिंडिकेट के लोग आपस में बांट लेते थे। राजकोष में एक रुपए भी जमा नहीं कराया जाता था। ईडी अब तक (CG News Update) शराब घोटाले में अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लन, और एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर रायपुर, भिलाई, कोलकाता और मुंबई स्थित 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा गया था। इस दौरान नकद, फिक्स डिपॉजिट, शेयर और आभूषण सीज किए गए हैं। इनकी कुल कीमत करीब 58 करोड़ रुपए है।CG में गोठान पर सियासत, CM बघेल बोले- बड़ी गाड़ी व विदेशी कुत्ते रखने वाले गाय.गरवा क्या समझेंगे?
ढिल्लन व त्रिपाठी को कोर्ट में आज पेश करेगी ईडीआबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी और होटल कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन को ईडी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में मंगलवार को पेश करेगी। (Raipur News Today) उन्हें ईडी ने शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के लिए 4 दिन की रिमांड पर लिया था। इसकी अवधि पूरी होने के बाद ईडी एक बार फिर पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेने के लिए आवेदन लगा सकती है।