साथ ही बताया कि तलाशी के दौरान मनोज सोनी के घर से डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए हैं। इसके संबंध में पूछताछ करने की जरूरत है। इसी तरह अनिल टुटेजा से 4 दिन पूछताछ के लिए आवेदन लगाया गया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओँ ने रिमांड आवेदन का विरोध करते हुए कहा कि उनके पक्षकार अनिल टुटेजा से दिनभर में कुछ देर ही पूछताछ की जाती है। इसलिए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाए।
अनवर ढेबर की जमानत खारिज
शराब घोटाले में जेल भेजे गए अनवर ढेबर के जमानत आवेदन को ईओडब्ल्यू की विशेष न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। बचाव पक्ष की ओर से 250 पन्नों का आवेदन पेश कर स्वास्थ्यगत कारणों से जमानत दिए जाने की अपील की गई थी। अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जिला और अन्य अस्पताल में उपचार कराया जा सकता है। वहीं महादेव सट्टा में जेल भेजे गए नितिश दीवान के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया गया है। अपने अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन लगाया था। इसी तरह चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, आरक्षक भीम सिंह और अमित अग्रवाल को 9 मई तक के लिए ईओडब्ल्यू को सौंप दिया गया है।07:42 AM