scriptLiquor Price Hike: छत्तीसगढ़ में महंगी हुई शराब, जानिए अब कितने दाम पर होगी बिक्री | Liquor Price Hike: Liquor becomes expensive in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

Liquor Price Hike: छत्तीसगढ़ में महंगी हुई शराब, जानिए अब कितने दाम पर होगी बिक्री

Liquor Price Hike: प्रदेश में शराब प्रेमियों को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। दरअसल आबकारी विभाग ने एक साल के अंदर दूसरी बार दारू की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि इस बार 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

रायपुरSep 03, 2024 / 03:11 pm

Laxmi Vishwakarma

Liquor Price Hike
Liquor Price Hike: शराब प्रेमियों के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई है। आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ के शराब प्र​मियों को बड़ा झटका दे दिया है। बताया जा रहा है कि एक साल के भीतर दूसरी बार दारू की कीमतों में इजाफा किया गया है। वहीं दारू के रेट में बढ़ोतरी से शराब प्रेमियों की सांसे अटक गई हैं।

शराब के नए रेट 1 सितंबर 2024 से लागू

दरअसल, बताया जा रहा है कि इस बार 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। (Liquor Price Hike) यानि अब आपको एक क्वार्टर दारू खरीदने के लिए 40 रुपए अधिक देना पड़ेगा। इतना ही नहीं ​बीयर के दाम में भी 30 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। शराब के नए रेट 1 सितंबर 2024 से लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Liquor Scam: पूर्व आईएएस टुटेजा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, 4 सितंबर तक रहेंगे ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने अलग-अलग ब्रांड के शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसमें व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की शामिल हैं।
बता दें कि आबकारी विभाग ने एक साल के भीतर दूसरी बार शराब की (Liquor Price Hike) कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल 2024 से प्रदेश में शराब की कीमतों में 10 से 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी।
Liquor Price Hike: जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 30 फीसदी से ज्यादा लोग शौकिया तौर पर शराब पीते हैं। शराब पीने वालों के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे भारत में पहले नंबर पर है। ऐसे में अब शराब के लिए मदिरा प्रेमी लोगों को थोड़ी और जेब ढीली करनी पड़ सकती है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

सट्टा और शराब घोटाले में संलिप्त शातिरों पर शिकंजा जल्द

प्रदेश में महादेव सट्टा और शराब घोटाले से जुड़े लोगों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा। ईडी और ईओडब्ल्यू के अधिका​रियों ने दर्जनभर लोगों की सूची तैयार कर ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर..

सरकारी शराब दुकान में घुसा पानी…

छत्तीसगढ़ में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से डोड़की नदी उफान पर है। वहीं भारी बारिश के चलते सरकारी शराब दुकान में नदी का पानी का घुस गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर..

Hindi News / Raipur / Liquor Price Hike: छत्तीसगढ़ में महंगी हुई शराब, जानिए अब कितने दाम पर होगी बिक्री

ट्रेंडिंग वीडियो