CG Lab Technician Course: 5 बड़े निजी अस्पतालों में चल रहे कोर्स
2026-27 में एडमिशन के लिए बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। जबकि 2024-25 व 2025-26 की सीटें भर चुकी हैं। नए सत्र 2024-25 में लैब टेक्नीशियन कोर्स में प्रवेश के लिए सीटें पैक हो चुकी हैं। ये स्थिति राजधानी के प्रतिष्ठित बड़े निजी अस्पतालों में चलाए ला रहे कोर्स की है। पत्रिका रिपोर्टर ने जब इस संबंध में जानकारी लेने के लिए फोन किया तो पता चला कि दो साल के लिए सीटें बुक हो चुकी हैं।CG News: अब नहीं पढ़ना होगा फिजिक्स और केमेस्ट्री, बीटेक सिविल में शुरू हुआ ये नया कोर्स
राजधानी के 5 बड़े निजी अस्पतालों में ये कोर्स चल रहा है। हर जगह यही स्थिति है। एडवांस बुकिंग के लिए कुल फीस का 10 से 20 फीसदी राशि भी जमा कराई जा रही है। दरअसल 12वीं बायोलॉजी के बाद ये सर्टिफिकेट कोर्स करने की पात्रता रहती है। यह एक साल का कोर्स होता है।
लैब टेक्नीशियन…
कुछ निजी संस्थान एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी चला रहे हैं। वहां पर अभी कुछ सीटें खाली है, लेकिन ऐसे सेंटरों की संख्या कम ही है।सरकारी के लिए नवंबर में भराए जाएंगे फार्म
दूसरी ओर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में संचालित पैरामेडिकल कोर्स यानी लैब टेक्नीशियन(CG Lab Technician Course) व रेडियोग्राफर कोर्स के लिए आवेदन का पता नहीं है। सीजी, सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आए ढाई माह से ज्यादा हो गया है। अधिकारियों के अनुसार नवंबर में फार्म भराया जाएगा। कम फीस के लिए छात्र सरकारी अस्पतालों में संचालित कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं।
कांग्रेस सरकार में छात्रों को बिना परीक्षा के ही मिले थे नंबर
CG Lab Technician Course: माशिमं की 12वीं बायोलॉजी में 97-98 फीसदी अंक लाने वाले लैब टेक्नीशियन व एक्सरे टेक्नीशियन कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। यही नहीं 90 से 98.6 फीसदी अंक लाने वाले ऐसे 246 छात्र हैं। दरअसल ये छात्र 2021 में 12वीं पास हुए हैं। कोरोनाकाल के कारण कांग्रेस सरकार ने छात्रों को बिना परीक्षा के ही नंबर दिए थे।MBBS Seats: एमबीबीएस की 2110 व बीडीएस की 600 सीटों पर 18 से काउंसलिंग, ये दस्तावेज है जरुरी…एक Click में देखें Details
चेयरमैन बालाजी मेडिकल कॉलेज के डॉ. देवेंद्र नायक का कहना है कि हर साल लैब टेक्नीशियन कोर्स की डिमांड बढ़ रही है। यही कारण है कि साल-डेढ़ साल पहले ही सीटों की बुकिंग हो रही है। इसमें नौकरी के अच्छे अवसर हैं।इसलिए कोर्स की डिमांड
- सरकारी व निजी अस्पतालों के साथ डायग्नोस्टिक सेंटर में नौकरी का मौका।
- राजधानी में 100 सेज्यादा लैब व 15 से ज्यादा बड़े डायग्नोस्टिक सेंटर।
- मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व सीएचसी के अलावा निजी अस्पतालों में लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर।
- वेतन भी ठीक-ठाक। सरकारी में ज्वाइन करते ही 35 हजार जबकि निजी में 15 से 20 हजार मासिक।