scriptCG Fraud News: दूसरे की जमीन दिखाकर किया धोखाधड़ी, 75 लाख की हुई ठगी, FIR दर्ज.. | CG Fraud News:cheated of Rs 75 lakh, FIR registered | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: दूसरे की जमीन दिखाकर किया धोखाधड़ी, 75 लाख की हुई ठगी, FIR दर्ज..

CG Fraud News: रायपुर के मंदिरहसौद इलाके में दूसरे की जमीन को अपना बताकर दिखाया और उसे बेचने का सौदा करके लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई।

रायपुरJan 07, 2025 / 12:35 pm

Shradha Jaiswal

fraud

fraud

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के मंदिरहसौद इलाके में दूसरे की जमीन को अपना बताकर दिखाया और उसे बेचने का सौदा करके लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Fraud News: चोर अब मोबाइल में एक्टिव PhonePe से कर रहे ठगी, बैंक खाते से 6 लाख से अधिक किया पार, FIR दर्ज

CG Fraud News: दो के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस के मुताबिक दीपक रहेजा का रियल इस्टेट का कारोबार है। उन्होंने महेश कोडवानी और भारती कोडवानी से एयरपोर्ट के पास 6 एकड़ जमीन का सौदा किया था। उस समय महेश और भारती कोडवानी ने उस जमीन को अपना बताते हुए सौदा किया।
इस दौरान इकरारनामा करते हुए 75 लाख रुपए लिए। जब दीपक रजिस्ट्री कराने के लिए महेश को कहा, तो वह टालमटोल करने लगा। बाद में पता चला कि महेश और भारती ने जिस जमीन को दिखाया था, वह जमीन उनकी नहीं थी। इसके बाद भी आरोपियों ने उनसे जमीन बेचने का सौदा किया था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने महेश और भारती के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: दूसरे की जमीन दिखाकर किया धोखाधड़ी, 75 लाख की हुई ठगी, FIR दर्ज..

ट्रेंडिंग वीडियो