एसएआर वैल्यू कोड से जानिए आपका फोन सेहत के लिए खतरनाक तो नहीं, बस डायल करें ये एक Code
रायपुर. मोबाइल फोन आज के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हमारे दिन की शुरुआत भी मोबाइल फोन से होती है और अंत भी। बड़े तो बड़े, ब’चों को भी इसकी लत लग गई है। आजकल के अभिभावक भी अपनी परेशानी से बचने के लिए छोटे-छोटे ब’चों के हाथ में फोन पकड़ा देते है, वहीं ब’चों की आदत हो जाती है। जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है। ऐसे स्थिति में प्रश्न उठता हैं कि क्या फोन से लोगों के शरीर पर कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं? आइए हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। आप फोन के एक कोड की मदद से इसके स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभावों के बारे में पता लगा सकते हैं।
आपके फोन की एसएआर वैल्यू क्या है इस बारे में पता लगाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। आपका फोन जिस कंपनी का है उसकी वेबसाइट पर भी आपको फोन स्पेसिफिकेशन के साथ एसएआर वैल्यू मिल जाएगी। आप अपने फोन में एक नंबर डाइल करके भी एसएआर वैल्यू के बारे में पता लगा सकते हैं। आपको बस फोन के डायल पैड पर *#07# टाइप करना है। आप जैसे ही यह नंबर टाइप करेंगे आपके सामने उसकी SAR वैल्यू आ जाएगी। एसएआर वैल्यू से पता चलता है कि आपके गैजेट से निकलने वाले रेडिएशन का शरीर पर कितना असर होगा। इसे जानने के लिए अपने फोन से *#07# डायल करें। यदि SAR वैल्यू 1.6W/kg या इससे कम है तो फोन के उपयोग में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन यदि इससे ज्यादा है तो यह शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। भारत में DoT ने मोबाइल फोन्स के लिए 1.6W/Kg (1 ग्राम से टिशू पर) की वैल्यू तय की है। इसे चेक करने के लिए आपको *#07# टाइप करना होगा। ये कोड डालते ही आपकी स्क्रीन पर SAR वैल्यू की डिटेल्स आ जाएंगी।
मोबाइल रेडिएशन को कैसे कम कर सकते हैं?
शहर की खबरें:
Hindi News / Raipur / एसएआर वैल्यू कोड से जानिए आपका फोन सेहत के लिए खतरनाक तो नहीं, बस डायल करें ये एक Code