रायपुर

आज रायपुर से होकर चलेगी किसान रेल, फलों-सब्जियों के भाड़े में 50% मिलेगी छूट

रेलवे फल और सब्जी के लिए पहली बार किसान रेल (Kisan Rail) चलाने जा रहा है। रेलवे प्रति क्विंटल 50 प्रतिशत भाड़ा में छूट देना तय किया है।

रायपुरOct 28, 2020 / 08:59 am

Bhawna Chaudhary

आज रायपुर से होकर चलेगी किसान रेल, फलों-सब्जियों के भाड़े में 50% मिलेगी छूट,आज रायपुर से होकर चलेगी किसान रेल, फलों-सब्जियों के भाड़े में 50% मिलेगी छूट

रायपुर. रेलवे फल और सब्जी के लिए पहली बार किसान रेल (Kisan Rail) चलाने जा रहा है। 18 डिब्बे की इस ट्रेन में किसान आधा भाड़े पर 13 प्रकार की सब्जियां और 18 प्रकार के फल की बुकिंग (Vegetable and fruits booking) करा सकते हैं। यह ट्रेन छिंदवाड़ा से हावड़ा के बीच एक बार जाएगी और वापस आएगी।

Hindi News / Raipur / आज रायपुर से होकर चलेगी किसान रेल, फलों-सब्जियों के भाड़े में 50% मिलेगी छूट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.