scriptराजधानी के ड्रग्स पैडलरों का सरगना विदेशी नागरिक मुंबई से गिरफ्तार | King of drug peddlers of the capital arrested from Mumbai | Patrika News
रायपुर

राजधानी के ड्रग्स पैडलरों का सरगना विदेशी नागरिक मुंबई से गिरफ्तार

– अब तक एक युवती सहित 15 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार- आरोपी पैट्रिक यूबीके बावको अपने भाई के साथ करता है ड्रग्स का धंधा

रायपुरOct 30, 2020 / 08:40 pm

Ashish Gupta

drug_peddler_arrest.jpg
रायपुर. ड्रग्स पैडलरों के सरगना (King of drug peddlers) को रायपुर पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके बावको मुंबई में अपने भाई के साथ मिलकर ड्रग्स का धंधा करता था। पैट्रिक से ही रायडेन बेथैलो, श्रेयांश झाबक और अन्य पैडलर कोकिन एमडीएमए खरीदकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में बेचते थे।

ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के नाम पर आप खरीद रहे हैं नकली सामान, हर महीने 30 करोड़ का कारोबार

रायडेन से रिमांड के दौरान पुलिस ने पूछताछ की थी। इसमें पैट्रिक के बारे में पता चला था। इसके बाद पुलिस ने मुंबई में पैट्रिक की घेराबंदी शुरू कर दी थी। पैट्रिक को मुंबई के नाला सुपारा शांताक्रूज इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पैट्रिक अपने भाई चिसोम पैट्रिक से ड्रग्स लेकर दूसरे पैडलरों को बेचता था। पैट्रिक की गिरफ्तारी मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि जो सभी को ड्रग्स सप्लाई करता था, उसके पास से पुलिस को एक ग्राम भी ड्रग्स नहीं मिली है। इससे इतने बड़े ड्रग्स माफिया को कोर्ट से जमानत मिलने में आसानी होगी।

होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को मात देने वालों में दुर्ग नंबर 1 और रायपुर नंबर 4 पर

अब तक 16 पकड़े गए
शहर में कोकिन तस्करी के कारोबार का खुलासा 30 सितंबर को श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर को गिरफ्तार करने के साथ हुआ। एसएसपी अजय यादव ने इस मामले की बारीकी से जांच और कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने एक युवती सहित दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायपुर में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद कुल 16 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

Hindi News / Raipur / राजधानी के ड्रग्स पैडलरों का सरगना विदेशी नागरिक मुंबई से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो