विधानसभा में नए तेवर में दिखेगा विपक्ष, शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने बनेगी रणनीति
जकांछ की सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी (Renu Jogi) की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, सरकार ने एकमुश्त 2500 रुपए देकर और प्रथम वर्ष का किसानों कर्ज माफकरके शानदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद 2 महीनों में ही सरकार की प्राथमिकताएं बदल गई। राजनीतिक विरोधियों को फंसाने और खुद को बचाने के उद्देश्य से गैर-कानूनी तरीके से एसआईटी का गठन किया गया। सामूहिक नेतृत्व पर चलने का वादा करने वाली सरकार एक व्यक्ति-विशेष और उनके द्वारा उपकृत कुछ लोगों पर केंद्रित हो गई।