विधायक सत्यनारायण सहित लोग दर्शन करने पहुंचे
रायपुर•May 11, 2022 / 01:10 am•
VIKAS MISHRA
प्राचीन दूधाधारी मठ में भक्तिभाव से मनाई जानकी नवमी, गूंजे बधाई गीत
रायपुर. वैशाख शुक्लपक्ष की नवमी तिथि पर मंगलवार को शहर के प्राचीन दूधाधारी मठ में सुबह से जानकी महोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। इसी तिथि पर माता सीता का जनकपुरी में जन्म हुआ था। महंत रामसुंदर दास के सानिध्य में मंगल गीत, भक्तिभाव का उत्सव मठ में बिखरा। दर्शन करने के लिए विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित अनेक लोग पहुंचे।
मठ में साधु-महात्माओं के साथ भक्तों ने भी मंगल गीतों की प्रस्तुति में सुर से सुर मिलाए और माता जानकी का महोत्सव मनाया। भगवान राम-सीता और अनुज लक्ष्मण का अभिषेक पूजन कर आरती की गई। श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना की। मान्यता है बैसाख मास के शुक्लपक्ष की नवमी के दिन माता सीता प्रकट हुई थीं। मठ में प्रतिष्ठित माता सीता और भगवान बालाजी की प्रतिमाओं का खौर युक्त विशेष शृंगार किया गया और मलयागिर चंदन के लेप से वंदन किया गया। आरती के बाद भगवान को खीर-पुड़ी के साथ पकवानों का भोग लगाया गया। दर्शन करने पहुंचे भक्तों का मुंह मीठा कराया गया।
राममंदिरों में उत्सव की झलक
दूधाधारी, जैतूसाव मठ के अलावा पुरानी बस्ती स्थित गोपीदास मठ में भक्ति उत्सव मना। गोपीदास मठ के महंत राजीव नयन शरण ने बताया कि माता सीताराम का श्रृंगार करके आरती की गई। वीआईपी रोड राममंदिर, कोटा राममंदिर, बैरन बाजार में राम-जानकी मंदिर, गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण कर उत्सव मनाया।
Hindi News / Raipur / प्राचीन दूधाधारी मठ में भक्तिभाव से मनाई जानकी नवमी, गूंजे बधाई गीत