Income Tax Raid in Raipur : वहीं कच्चे में 10 करोड़ के कैश ट्रांजेक्शन, 10 करोड़ वेतन का भुगतान, 15 करोड़ के लेन-देन का हिसाब मिला है। वहीं 2 करोड़ के जमीन खरीदी से संबंधित दस्तावेज और 11 लॉकर मिले हैं। (cg raipur news) इनके संबंध में पूछताछ कर उनकी तलाशी ली जा रही है। वहीं राइस मिलरों के ठिकानों बरामद 25 लाख रुपए नकदी को जब्त किया गया है। (cg news) नान एमडी मनोज सोनी, मार्कफेड के दफ्तर और राइस मिलरों के घर और मिल में लेन देन के दस्तावेज, ज्वेलरी मिली है। इसका मूल्यांकन किया जा रहा है।
प्रोत्साहन राशि में फर्जीवाड़ा Income Tax Raid in Raipur : राइस मिलरों को धान की कस्टम मिलिंग के एवज में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि और वास्तविक भुगतान में अंतर मिला है। (it raid in raipur) तलाशी के दौरान मार्कफेड के दफ्तर से इसके दस्तावेज मिले है। (raid in raipur) इसके संबंध में राइस मिलरों और नान के एमडी मनोज सोनी से पूछताछ की जा रही है। उनके बयान के आधार पर दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है।
हवाला का कारोबार Income Tax Raid in Raipur : बिलासपुर और रायपुर के लोहा, कोयला, आरा मिल संचालक और रेलवे ठेकेदार के घर से करोड़ों रुपए के हवाला ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले है। (income tax raid) वे कैश बुक्स से बाहर की रकम और बिना हिसाब एकत्रित की गई रकम का ट्रांजेक्शन हवाला के जरिए करते थे। (it raid) यह राशि किसे और कितनी भेजी गई इसे जांच के दायरे में लिया गया है।