scriptरेलवे आरक्षण के सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग करते दो वृद्ध पकड़ाए, सीटीआई के क्रास चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा | IRCTC:CTI caught Two passengers breaking rules in senior citizen quota | Patrika News
रायपुर

रेलवे आरक्षण के सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग करते दो वृद्ध पकड़ाए, सीटीआई के क्रास चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

आजाद हिंद एक्सप्रेस में उस दौरान हड़कंप मचा जब सीनियर सिटीजन कोटे में नियम तोड़ते पड़काये दो यात्री।

रायपुरJan 12, 2020 / 08:34 pm

CG Desk

रेलवे आरक्षण के सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग करते दो वृद्ध पकड़ाए, सीटीआई के क्रास चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

रेलवे आरक्षण के सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग करते दो वृद्ध पकड़ाए, सीटीआई के क्रास चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

रायपुर . भारतीय रेलवे ने बुजुर्गों के सुविधा के लिए रेलवे टिकट आरक्षण में कुछ नियम बनाए है। शनिवार को आजाद हिंद एक्सप्रेस में उस दौरान हलचल मच गई जब मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीटीई से चार्ट लेकर यात्रियों के टिकट को स्लीपर कोच में चेक करना शुरू किया। जिसमे एक महिला और एक पुरुष यात्री को दबोच लिया गया।
दरअसल गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में सीनियर सिटीजन कोटे से पुरुष की उम्र 60 वर्ष और महिला यात्री की उम्र 58 साल होने पर क्रमश: 40 और 50 प्रतिशत की छूट रिजर्वेशन किराया में मिलती है। रेलवे के अनुसार एस-7 कोच में 38 नंबर पर हावड़ा से रायपुर यात्रा कर रही निरूबेन 54 वर्ष और एस-10 कोच में 44 नंबर बर्थ पर हावड़ा से पुणे के लिए वी. राजा 59 वर्ष सफर करते हुए पकड़े गए। महिला से 880 रुपए और पुरुष से 1430 रुपए जुमाना वसूला गया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टी.नाग बताया कि चलती ट्रेन में टीटीई से चार्ट लेकर क्रॉस चेकिंग में दोनों यात्री पकड़े गए।

Hindi News / Raipur / रेलवे आरक्षण के सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग करते दो वृद्ध पकड़ाए, सीटीआई के क्रास चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो