IPL 2025 Mega Auction: ये है छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ी
इनमें प्रदेश के 21 वर्षीय आयुष पांडेय, रणजी टीम के कप्तान अमनदीप खरे, अजय मंडल, शुभम अग्रवाल, आशीष डहरिया, प्रशांत साई पैंकरा और प्रतीक यादव के नाम आईपीएल नीलामी के लिए शार्टलिस्ट किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के रणजी और अंडर-23 आयु वर्ग के 30 से ज्यादा खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए बीसीसीआई में फार्म भरा है, जिसमें से बीसीसीआई ने 7 को शार्टलिस्ट किया है। अंडर-23 और रणजी टीम के खिलाड़ी शामिल
छत्तीसगढ़ अंडर-23 और रणजी टीम के 7 खिलाड़ी आईपीएल नीलामी के लिए शार्टलिस्ट किए गए हैं। सभी खिलाड़ियों की बेस प्राइज 30 लाख रुपए है। अजय मंडल का नाम ऑलराउंडर खिलाडिय़ों में शामिल हैं। वहीं, आयुष पांडेय, अमनदीप खरे, आशीष डहरिया और प्रतीक यादव के नाम बल्लेबाजों की लिस्ट में है। शुभम अग्रवाल और प्रशांत साई पैंकरा के गेंदबाज के रूप में शार्टलिस्ट किया गया है।
आयुष, अमनदीप व आशीष की शानदार बल्लेबाजी
आयुष पांडे, अमनदीप खरे, आशीष डहरिया और प्रतीक यादव को बीसीसीआई टूर्नामेंटों में शानदार बल्लेबाजी के लिए आईपीएल नीलामी किया गया है। वहीं, अजय मंडल ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी चमके हैं। प्रतीक यादव को सीसीपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण शाट्लिस्ट किया गया है। शुभम अग्रवाल इस वर्ष रणजी के पांच मैचों में 11 विकेट लिए हैं, जिसके लिए गेंदबाजी के रूप में शार्टलिस्ट किया गया है। प्रशांत साई पैकरा ने सीसीपीएल में 5 मैचों में 7 विकेट झटके थे, जिसके लिए गेंदबाज के रूप में शार्टलिस्ट किया गया है।
शशांक को पंजाब ने किया 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए छत्तीसगढ़ के आल राउंडर
क्रिकेटर शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। वह एक बार फिर पंजाब के लिए खेलते दिखेंगे। यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी खिलाड़ी को मिलने वाली यह सबसे बड़ी कीमत है। जबकि आईपीएल 2024 में पंजाब ने शंशाक को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप मात्र 20 लाख की कीमत में खरीदा था। वर्तमान में शशांक सिंह छत्तीसगढ़ रणजी टीम के सदस्य है।