यह भी पढ़ें:
Indian Railways: ठिठुरन से बिगड़ी ट्रेनों की चाल, यात्री हो रहे परेशान, ब्लॉक से 8 घंटे लेट चल रही गाड़ियां रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना व कुहारी के मध्य काम चलेगा। इस कारण 28 से 29 दिसंबर तक कुल 26 घंटे ट्रेनें रद्द रहेंगी। रद्द होने वाली गाड़ियों में 29 दिसंबर को 08701
रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से, 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से, 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से, 08704 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से व 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं, 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 व 29 को रद्द रहेगी।
इसी तरह 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर व 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल भी दो दिन रद्द रहेगी। 28 दिसंबर को 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से, दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से, 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर, 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर, 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर, 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी।
29 दिसंबर को 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर, 08730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी। 08267 रायपुर -नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर 27, 28, 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी- रायपुर मेमू पैसेंजर 28 व 29, 08279 कोरबा रायपुर पैसेंजर मेमू 27, 28 व 08262 रायपुर बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।