ये सभी एक्सप्रेस ट्रेनें पहले जैसा चलने लगी
हावड़ा-मुंबई मेल, बिलासपुर से पटना एक्सप्रेस, हटिया-कुर्ला, विशाखापटनरम-अमृतसर, शालीमार-कुर्ला, पोरबंदर-सांतरागाछी, झारसुगड़ा-गोंदिया, बिलासपुर-टिटलागढ़, हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार, कुर्ला-भुवनेश्वर, कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-अमृतसर, अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, शालीमार-कुर्ला तथा साईंनगर-शिर्डी हावड़ा एक्सप्रेस पहले जैसा चलने लगी हैं। इसके साथ ही इन सभी ट्रेनों का रिजर्वेशन भी तेजी से रेलवे काउंटरों और ई-टिकटिंग से यात्री करा रहे हैं।
अब 27 से 30 दिसंबर तक ये ट्रेनें कैंसिल
27 को नांदेड़-सांतरागाछी, कुर्ला-हटिया, भुवनेश्वर-कुर्ला, 28 दिसंबर को इंदौर-पुरी, पुरी-कुर्ला, कुर्ला-कामाख्या, मुंबई-हावड़ा, 29 दिसंबर को सांतरागाछी-नांदेड़, पुरी-बीकानेर, कुर्ला-भुवनेश्वर, अमृतसर-विशाखापट्टनम, कुर्ला-शालीमार तथा 30 दिसंबर को पुरी-इंदौर, बलसाड-पुरी, कुर्ला-पुरी, भुवनेश्वर-कुर्ला, गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर, बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।